जन्माष्टमी के दिन जयपुर में यहां जाएं घूमने
गोविंद जी मंदिर
गोपीनाथ जी मंदिर
इस्कॉन मंदिर
जयपुर के मानसरोवर में स्थित इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष आकर्षण का केंद्र है। जन्माष्टमी की रात यहां विशेष पूजा और झांकियां सजाई जाती हैं। यह स्थान अध्यात्मिकता से भरपूर है।अक्षयपात्र मंदिर
जयपुर का अक्षयपात्र मंदिर श्री कृष्ण की अराधना करने के लिए प्रसिद्ध है। आप जन्माष्टमी के पावन अवसर पर फैमिली के साथ एक बार यहां जरूर जाएं।बिरला मंदिर
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दूर-दराज से लोग यहां दर्शन करने आते हैं। इस विशेष मौके पर खास साज-सजावट की जाती है जहां भक्तों की खासा भीड़ रहती है। यहां भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ भगवान श्रीकृष्ण की भी मूर्ति स्थापित है। यह राजस्थान का प्रमुख धार्मिक स्थल है। मंदिर की दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के साथ-साथ ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की कई मूर्तियां और नक्काशियां बनी हुई हैं।जल महल
चूंकि आपको तीन दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी। ऐसे में मंदिरों के अलावा आप जयपुर के अन्य प्रसिद्ध जगहों पर भी जरूर घूमने जाएं। जल महल प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आनंद लेने की सबसे अच्छी जगह है। मानसागर झील के बीचों – बीच स्थित यह महल शाम की रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। इसके अलावा आप जयपुर में हवा महल, नाहरगढ़ किला, अजमेर किला, बिरला मंदिर, बापू बाजार भी घूमने जा सकते हैं। बापू बाजार में आप राजस्थानी कपड़े भी सही दामों पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें