17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग ने 254 प्रधानाध्यापकों को दिया पदोन्नति का तोहफा

शिक्षा विभाग में पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षा अधिकारियो के लिये खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से प्रधानाध्यपकों की रिव्यू डीपीसी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को अंतिम रूप देने के बाद लगभग 254 प्रधानाध्यपक को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Pradhan

Nov 14, 2015



शिक्षा विभाग में पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षा अधिकारियो के लिये खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से प्रधानाध्यपकों की रिव्यू डीपीसी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को अंतिम रूप देने के बाद लगभग 254 प्रधानाध्यपक को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।

विभाग की ओर से जारी सूची के बाद माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अभ्यर्थियों की डीपीसी होगी।
now Easy way of promotion

विभाग ने बैठक में विचार- विमर्श किए जाने बाद 254 रिव्यू एंड रिजर्व 2015-16 के अभ्यर्थियों कीे लिस्ट जारी की हैं। इन अभ्यर्थियों की इस शैक्षणिक सत्र की नियमित विभागीय पदोन्नति को लेकर बैठक कर विभाग की आेर से विचार किया गया हैं।

teacher

बैठक के बाद इन अभ्यर्थियों की नियमित पदोन्न्ति होगी, जिसमें वरिष्ठता ही आधार होगी। विभाग की आेर से सूची को सार्वजनिक किए जाने के बाद डीपीसी के लिए तय किए गए नाम पर विभाग ने 15 नवम्बर तक आपत्ति मांगी हैं। किसी भी नाम पर आपत्ति और सुझाव कल शाम तक दिए जा सकते है।