सरकार ने दी देश छोड़ने की सलाह
नाइजर में हालात को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने नाइजर में फंसे हुए भारतीय मूल के लोगों को देश छोड़ने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की तरफ से एडवाइज़री जारी करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि जिन भारतीयों का नाइजर में रुकना जरूरी नहीं हैं उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही भारतीय मूल के जिन लोगों ने नाइजर की राजधानी नियामे के दूतावास में रजिस्ट्र्रेशन नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है। साथ ही जो लोग नाइजर जाना चाहते हैं, उन्हें एडवाइज़री में देश में हालात के सामान्य होने तक इंतज़ार करने की सलाह दी गई है।
खालिस्तानियों पर होगा सख्त एक्शन, भारत दौरे पर ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने किया 1 करोड़ के पैकेज का ऐलान
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर नाइजर में फंसे भारतीय मूल के लोगों के लिए भारतीय नागरिक दूतावास का इमरजेंसी नंबर भी शेयर किया गया है। यह नंबर +22799759975 है और इसपर संपर्क करके ज़रूरी सूचना ली जा सकती है।
कैसे छोड़ सकते हैं देश?
नाइजर में एयरस्पेस बंद है इसलिए फ्लाइट के ज़रिए देश नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे में लोगों के पास सिर्फ बॉर्डर पार करके ही नाइजर छोड़ने का ऑप्शन है।