जयपुर

Festival Special Trains: राजस्थान से आज चल रही ये 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइम

Festival Special Trains: रेलवे की ओर से आज 25 त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानें ​कौनसी ट्रेन कितने बजे होगी रवाना।

जयपुरNov 03, 2024 / 11:01 am

Anil Prajapat

festival special trains

Indian Railways: जयपुर। रेलवे की ओर से आज 25 त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही है।। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मऊ स्पेशल ट्रेन, भगत की कोठी-कोयंबटूर, श्री गंगानगर-गुवाहाटी, जयपुर-हैदराबाद समेत 25 ट्रेन संचालित हो रही है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। दिवाली मनाने के लिए अपने घर आए लोग अब काम पर लौटेंगे। ऐसे में वापस काम पर लौटने वाले इन ट्रेनों का फायदा उठा सकते है। यात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 2 महीने तक रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

यहां देखें पूरी लिस्ट और टाइम

1. 04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन शाम को 5.30 बजे रवाना होगी।
2. 09619, मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी।
3. 04723, हिसार-हड़पसर स्पेशल ट्रेन सुबह 5.50 बजे रवाना होगी।
4. 06182, भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन शाम को 7.30 बजे रवाना होगी।
5. 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी।
6. 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी।
7. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होगी।
8. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी।
9. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होगी।
10. 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन शाम को 4.05 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान फीडर कैनाल को लेकर बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार के इस फैसले से 15 जिलों को होगा फायदा


11. 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन शाम को 5.15 बजे रवाना होगी।
12. 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होगी।
13. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन रात 8.50 बजे रवाना होगी।
14. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी।
15. 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन सुबह 11.40 बजे रवाना होगी।
16. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सुबह 9.10 बजे रवाना होगी।
17. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन सुबह 4.30 बजे रवाना होगी।
18. 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होगी।
19. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन सुबह 4.20 बजे रवाना होगी।
20. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

दिवाली के बाद अब राजस्थान में एक और छुट्टी, यहां 13 नवम्बर को अवकाश घोषित


21. 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी।
22. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल ट्रेन शाम को 7.25 बजे रवाना होगी।
23. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी।
24. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी।
25. 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का पहला बस स्टैंड, जहां से एक साथ चलेंगी निजी-रोडवेज बसें, इसी महीने होगा शुरू

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Festival Special Trains: राजस्थान से आज चल रही ये 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.