जयपुर की 19 सीटों के परिणाम सामने आ चुके है। इनमें 12 सीटे भाजपा को मिली है। 7 सीटे कांग्रेस को मिली है। लेकिन सभी 19 सीटों के जारी परिणाम के आधार पर 24 हजार 909 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया है। सबसे ज्यादा नोटा का उपयोग बगरू विधानसभा में किया गया है। यहां 2407 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया है। सबसे कम नोटा का उपयोग कोटपूतली में किया गया है। यहां 930 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया है।
इसके अलावा दूदू में 1229, विद्याधर नगर में 1568, झोटवाड़ा में 1111, सिविल लाइंस में 1216, हवामहल में 1463, सांगानेर में 1296, मालवीय नगर में 1598, चाकसू में 1147, विराटनगर में 1344, जमवारामगढ़ में 1438, आदर्श नगर में 1377, आमेर में 1106, चौमूं में 987, किशनपोल में 1026, बस्सी में 1411, शाहपुरा में 1035, फुलेरा में 1220 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।
वहीं जयपुर में तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी है। जहां नोटा तीसरे नंबर पर रहा है। विद्याधर नगर, मालवीय नगर और हवामहल में नोटा तीसरे नंबर पर रहा है।