राजस्थान में सालाना 500 से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत, करंट से बुझते हैं कई चिराग, पढ़ें ये आंकड़े
इस संबंध में जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि एम्बुलेंस व्यवस्था तत्काल शुरू हो जाएगी। जिससे यात्री को बीमार या चोटिल होने पर तुरंत रेलवे अस्पताल ले जाया जा सकेगा। मेडिकल यूनिट के लिए मंथन किया जा रहा है।
राजस्थान में रुक नहीं रही साइबर ठगी, तीन वारदात में फिर लाखों की चपत, इन बातों का रखें ध्यान
सांसद बोले, तत्काल लागू करो व्यवस्था
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को जयपुर जंक्शन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन के री-डवलपमेंट कार्य, खातीपुरा, जगतपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर स्टेशन के विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंडल के डीआरएम नरेंद्र से जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल व्यवस्था को तुंरत लागू करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान पत्रिका की पहल को सराहा।
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
हजारों यात्रियों की पीड़ा को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद रेलवे अधिकारी हरकत में आए और इंतजाम में जुटे हैं। खास बात है कि यात्री को तुरंत इलाज मिल जाएगा। कई बार ट्रेन का संचालन भी प्रभावित होता है। डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है। बुुधवार को एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। ट्रेन 25 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही।