जयपुर

20 May 2024 : सिर्फ एक क्लिक, जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

जयपुरMay 20, 2024 / 09:03 am

Nakul Devarshi

आज क्या खास
– लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग जारी, भाजपा के राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस के राहुल गांधी सहित कुल 695 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर, शाम 6 बजे तक करीब 9 करोड़ वोटर्स कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर आज जारी करेगा 12वीं कक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट, बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा दोपहर साढ़े 12 बजे जारी करेंगे परिणाम

– राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 11 ट्रेनी SI सहित 12 आरोपियों की याचिका पर सुनवाई

– RTE के तहत अभिभावकों के लिए रिपोर्टिंग अंतिम दिन आज

– नागौर के मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस घोटाले में आज होगी जांच शुरू पोस्ट अधीक्षक रामअवतार सोनी पहुंचेंगे मेड़ता रोड, बचत खातों से 70 लाख से अधिक गबन का मामला हो चुका है उजागर, पोस्टल डिपार्टमेंट ने मांगी पुलिस सुरक्षा

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे जारी, आज ओडिशा में दो सभाएं और एक रोड शो के बाद पश्चिम बंगाल में करेंगे दो जनसभाएं, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा की करनाल, हिसार और रोहतक लोकसभा सीटों पर तीन, तो दिल्ली की साउथ दिल्ली सीट पर करेंगे एक जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नई दिल्ली में रोड शो के ज़रिए अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील

– ताइवान के नए राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ लेंगे लाई चिंग-ते
काम की खबरें

– उत्तर पश्चिम व मध्य भारत में प्रचंड गर्मी, निकोबार द्वीप समूह पहुंचा दक्षिण पश्चिमी मानसून, 31 मई को केरल में देगा दस्तक, राजस्थान में मानसून की 25 जून तक एंट्री संभव

– गर्मी के मामले में उत्तर प्रदेश में आगरा, मध्य प्रदेश में दतिया और दिल्ली में नजफगढ़ टॉप-थ्री शहरों में, 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 46.7 डिग्री के साथ राजस्थान का श्रीगंगानगर चौथे नंबर पर

– सहकारी भूमि विकास बैंक ने राजस्थान के 20 लोगों की ज़मीन 3 जून को नीलाम करने का जारी किया फरमान, ऋण चुकता नहीं करने पर कार्रवाई, इधर राज्य सरकार का दावा- ‘कोई ज़मीन नहीं होने दी जायेगी नीलाम’

– राजस्थान में एक बिल्डर समूह और उसके सहयोगियों पर आयकर कार्रवाई में 70 करोड़ का फ़र्ज़ी लेन-देन उजागर, 16 किलो ज्वेलरी जप्त

– भारतीय मूल के पायलट गोपीचंद थोटाकुरा बने भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक, 40 साल बाद रचा इतिहास

– मणिपुर में फिर हिंसा, झारखंड के 3 मजदूरों को मारी गोली, एक की मौत

– ISI के लिए जासूसी करने वाले एजेंट राम सिंह को उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

– यूपी के लखनऊ से हत्थे चढ़े फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर एडमिशन लेने वाले 2 शख्स, एसटीएफ की कार्रवाई

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश के फूलपुर में हुई ज्वाइंट रैली में बवाल, बैरिकेडिंग कूद कर स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता

– आप पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले की जांच के तहत दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर से जब्त किया CCTV डीवीआर

– सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भीकू म्हात्रे को कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ डाली थी विवादित पोस्ट

– ‘हम PoK वापस लेकर रहेंगे…’, यूपी के प्रयागराज में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, ‘PoK से उठ रही आवाज, लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते’

– ईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

– आइपीएल में हैदराबाद ने पंजाब को हराया, हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, राजस्थान का कोलकाता से मैच बारिश के कारण रद्द

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / 20 May 2024 : सिर्फ एक क्लिक, जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.