14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold Wave Abate : सात दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ, 19 जनवरी से देश में शीतलहर समाप्त : IMD

News about Weather : भारतीय मौसम विभाग से बड़ी राहत भरी खबर आ रही है। राजस्थान सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत को 19 जनवरी से कंपकपाती सर्दी से राहत मिलने जा रही है। इसके बाद देश के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की तेजी से बढ़ोतरी होगी।

2 min read
Google source verification
ec7cf0eb-6fb5-4936-a04c-374032792140.jpg

News about Weather : भारतीय मौसम विभाग से बड़ी राहत भरी खबर आ रही है। राजस्थान सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत को 19 जनवरी से कंपकपाती सर्दी से राहत मिलने जा रही है। इसके बाद देश के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की तेजी से बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें : Weather News : राजस्थान में तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पर, 22 साल का रेकॉर्ड टूटा जानिए क्यों सता रही सर्दी

18 जनवरी तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहेगा। राजस्थान का माउंट आबू तो 22 सालों का रेकार्ड ध्वस्त कर माइनस 7 तक गिर गया है। 17 जनवरी को राजस्थान का चुरू माइनस 2.7 देश का सबसे सर्द इलाका दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Weather News : सावधान ! राजस्थान में बर्फानी सर्दी, 7 जिलों में तापमान शून्य से नीचे, उदयपुर में टूटा 12 साल का रिकार्ड

मौसम विभाग ने बताया है कि 18 जनवरी और 20 जनवरी को दो विक्षोभ एक साथ बन रहे हैं। समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बने इसे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 जनवरी को तेजी से उत्तर पश्चिम भारत में सर्दी कम होगा और तापमान उछाल देखने को मिलेगा। तापमान में यह उछाल 2 से 6 डिग्री तक उछाल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Weather News: ला नीना और प्रशांत महासागर के पैटर्न के कारण सर्दी से कंपकपा रहा राजस्थान

शीतलहर के प्रकोप से थर्रा रहे इस क्षेत्र को 18 जनवरी के बाद काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इस समय राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।राजस्थान के सात जगहों का तापमान शून्य या इससे नीचे चला गया है।

पहला पश्चिमी विक्षोभ देगा राहत पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने बताया कि 64 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर के रास्ते जम्मू कश्मीर, लददाख, गिलगिट, बाल्टीस्तान, मुज्जफराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के रास्ते 18 जनवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण इन इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है।

पांच दिन तक सक्रिय रहेगा दूसरा विक्षोभ
वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से बन रहा है। यह भी जम्मू कश्मीर, लददाख, गिलगिट, बाल्टीस्तान, मुज्जफराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के आसमान में बन रहा है। यह 20 से 24 जनवरी तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान भी इन इलाकों में बारिश होगी।

GFX IMAGE CREDIT: GFX

राजस्थान में विक्षोभ के कारण होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के तापमान में बदलाव आएगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 19 जनवरी से शीतलहर व पाला से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 19-20 जनवरी को प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने व 19 जनवरी को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के दौरान सक्रिय होने से राज्य में बारिश/मावठ होने की संभावना है।