जयपुर

अगले 2 दिन जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी 2 दर्जन ट्रेनें, यहां देखें Cancel Train List

शनिवार को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन व रविवार को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई-दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन खातीपुरा से अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यह खातीपुरा से ही आवाजाही करेगी।

जयपुरJun 07, 2024 / 11:10 am

Akshita Deora

यदि आप शनिवार व रविवार को जयपुर जंक्शन या गांधीनगर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले हैं तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। गांधीनगर स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने वंदेभारत समेत छह ट्रेनें रद्द व चार आंशिक रद्द कर दी हैं। साथ ही ग्यारह ट्रेनों का रूट बदल दिया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होना तय है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 9 जून को अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन व जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
इसी प्रकार शनिवार को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन व रविवार को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई-दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन खातीपुरा से अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यह खातीपुरा से ही आवाजाही करेगी। इसके अलावा रविवार को अजमेर-सियालदाह ट्रेन अपने निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे देरी और जयपुर-हिसार ट्रेन जयपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से रवाना होगी। साथ ही डिब्रुगढ़-दौराई ट्रेन व देहरादून-ओखा स्टेशन ट्रेन 30-30 मिनट रेगूलेट होगी।
यह भी पढ़ें

ये है राजस्थान का ‘मालदीव’, पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है 100 द्वीपों से बना ये शहर

11 ट्रेनें बदले रूट से दौड़ेंगी

शनिवार को बठिण्डा-जयपुर, भुज-बरेली,वाराणसी-साबरमती, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर,प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन, रविवार को बाड़मेर-जम्मूतवी, बरेली-भुज, जोधपुर-वाराणसी सिटी, लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें

गले 72 घंटे में गिरेंगे ओले, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी नई भविष्यवाणी

50 जोड़ी स्पेशल ट्रेन अब नियमित, किराया भी घटेगा

रेलवे ने जयपुर-चूरू, परबतसर-मकराना, अजमेर-जयपुर, अजमेर-पुष्कर, जयपुर-फुलेरा,जयपुर-मथुरा समेत 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को नियमित कर दिया है। उनके नंबर में भी बदलाव किए गए हैं। इससे यात्रियों को किराए में भी राहत मिलेगी। इनमें स्पेशल की बजाय सामान्य किराया लगेगा।

Hindi News / Jaipur / अगले 2 दिन जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी 2 दर्जन ट्रेनें, यहां देखें Cancel Train List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.