2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट: 26-27 अक्टूबर को जयपुरिया क्रिकेट मैदान में होगा आयोजन
जेएलएन मार्ग स्थित ज्वेल ऑफ इंडिया सोसायटी की ओर से आगामी 26—27 अक्टूबर को जयपुरिया क्रिकेट मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। इससे पूर्व सोसायटी प्रांगण में क्रिकेट ऑक्शन का आयोजन हुआ।
जेएलएन मार्ग स्थित ज्वेल ऑफ इंडिया सोसायटी की ओर से आगामी 26—27 अक्टूबर को जयपुरिया क्रिकेट मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। इससे पूर्व सोसायटी प्रांगण में क्रिकेट ऑक्शन का आयोजन हुआ।
2/5
नौ सीनियर(महिला—पुरुष)और दो किड्स टीमों ने आगामी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अमन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आईपीएल क्रिकेटर कुलवंत खेझरोलिया, अनिकेत चौधरी, रोहित झालानी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
3/5
उन्होंने खिलाड़ियों और निवासियों को खेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। आयोजक अमित तोषनीवाल, अजीत सक्सेना, अमन जैन, सौरभ गोयल और लोकेश अभिचंदानी मौजूद रहे। अंत में संगीतमय प्रस्तुतियां हुई। अमन जैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट कम्युनिटी में आपसी सहयोग और उत्साह को बढ़ावा देगा।
4/5
दस—दस ओवर के मैच में कुल 135 से अधिक खिलाड़ी मैदान में दमखम दिखाएंगे। टूर्नामेंट में सामुदायिक सहभागिता और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आईपीएल के सितारों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और भी गहरा कर दिया।
5/5
खिलाड़ियों और निवासियों ने इन दिग्गजों से मिलकर गर्व महसूस किया और उनसे प्रेरणा ली। यह इवेंट साल का सबसे प्रतीक्षित इवेंट है और हम हर साल इसे बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।