राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए 2.72 लाख आवेदन आए हैं। ये आवेदन समान पात्रता परीक्षा पास कर चुके युवाओं ने किए हैं। अब इनमें से मैरिट के आधार पर पुलिस महकमा 54 हजार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाएगा।पुलिस ने इन पदों पर भर्ती 3 अगस्त को निकाली थी। इसके लिए 7 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। इसमें समान पात्रता परीक्षा पास कर चुके 2.72 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से पदों के मुकाबले 15 गुना (करीब 54 हजार) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसी परीक्षा की मैरिट से नियुक्ति तय होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख अगले माह में जारी हो सकती है। समान पात्रता परीक्षा के बाद पुलिस में यह पहली भर्ती होगी। इसी को देखते हुए आवेदन के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में समय लग रहा है।