1971 में भारत-पाक युद्ध में शकरगढ़ सेक्टर में दुश्मनों के बंकर को नष्ट कर पाकिस्तान के जरपाल गांव पर कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं तीन पाकिस्तानी सैनिकों को जिंदा पकड़ कर भारत सरकार के सुपुर्द किया था। उनके अदम्य साहस के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी ने रामकुमार बसेरा को वीर चक्र से नवाजा था।
वीर चक्र विजेता रामकुमार बसेरा के देहांत पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना जताई। अंतिम यात्रा में विधायक सुभाष पूनियां, प्रधान बलवान सिंह रघुनाथपुरा, ओंकार सिंह, सुरेंद्र अहलावत, तहसीलदार स्वाति झा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पीपी सिंह, सरपंच रामचंद्र झाझडिया, कैप्टन एवं पूर्व सरपंच लियाकत अली खान, संदीप सिहाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।