जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही। हर दिन यहां पर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर इलाके में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज जिले के 96 इलाकों में 1866 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। चिंताजनक बात है कि अकेले वैशाली नगर में आज एक दिन में 122 नए मरीज मिले हैं। वहीं झोटवाड़ा और सोडाला भी सर्वाधिक मरीजों के साथ सबसे संक्रमित इलाके हैं। जयपुर का हर इलाका इस तीसरी लहर की चपेट में है।
यहां मिले हैं मरीज
वैशाली नगर में 122, सोडाला में 99, झोटवाड़ा में 88, अचिन्हित क्षेत्रों मेें 75, अजमेर रोड में 65, जवाहर नगर में 62, टोेंक रोड में 59, शास्त्री नगर 55, मानसरोवर 45, मालवीय नगर में 41, अग्रवाल फार्म 39, आमेर में 38, बनीपार्क में 38, पत्रकार कॉलोनी 38, सीतापुरा 38, विद्याधर नगर 37, सी—स्कीम में 37, पत्रकार कॉलोनी 37, लालकोठी 34, सांगानेर में 33, सिविल लाइंस में 33, आदर्श नगर 33, एसएमएस में 31, ब्रहमपुरी में 30, जौहरी बाजार 29, किरण पथ में 29, झालाना 28, जेएलएन रोड 25, कोटपूतली में 24, इंदिरा गांधी नगर में 24, गांधी नगर में 22, चांदपोल में 21, तिलक नगर में 20, गोविंदगढ़ में 19, गोपालपुरा में 18, दुगापुरा में 17, जगतपुरा में 17, त्रिवेणी नगर 16, गुर्जर की थड़ी में 15, खातीपुरा में 14, सुभाष चौक में 13, विराट नगर 13, घाटगेट में 12, बरकत नगर में 11, टोंक फाटक 11, राजापार्क में 11, शाहपुरा में 11, बस्सी 10, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, हसनपुरा 10, सिरसी 10, जामडोली 9, किशनपोल में 9, रामगंज में 9, जमवारामगढ़ 8, बाइस गोदाम में 8, एमडी रोड में 8, फुलेरा में 8, माणक चौक में 7, बगरू में 7, चौड़ा रास्ता में 6, आमेर रोड में 6, दूदू में 6, महेश नगर 6, भांकरोटा में 6, गंगापोल 5, अम्बाबाड़ी में 5, रामबाग 5, रामगढ़ मोड़ 5, हरमाड़ा 5, जोबनेर में 5, जयसिंहपुरा खोर 4, करतारपुरा में 3, खो नागोरियान 2, सांभर में 2, जालुपुरा 2, अजमेरी गेट में 2, गोनेर रोड में 2, चाकसू में 2, ईदगाह 2, सीकर रोड 2, सिंधी कैम्प 2, ट्रांसपोट्र नगर 2, पुरानी बस्ती 2, गलता गेट, छोटी चौपड़, जोरावर सिंह गेट, किशनगढ़ रेनवाल, लुणियावास, एमआई रोड, फागी, स्टेशन रोड, त्रिपोलिया बाजार, वाटिक में एक—एक नया मरीज मिला है।
वैशाली नगर में 122, सोडाला में 99, झोटवाड़ा में 88, अचिन्हित क्षेत्रों मेें 75, अजमेर रोड में 65, जवाहर नगर में 62, टोेंक रोड में 59, शास्त्री नगर 55, मानसरोवर 45, मालवीय नगर में 41, अग्रवाल फार्म 39, आमेर में 38, बनीपार्क में 38, पत्रकार कॉलोनी 38, सीतापुरा 38, विद्याधर नगर 37, सी—स्कीम में 37, पत्रकार कॉलोनी 37, लालकोठी 34, सांगानेर में 33, सिविल लाइंस में 33, आदर्श नगर 33, एसएमएस में 31, ब्रहमपुरी में 30, जौहरी बाजार 29, किरण पथ में 29, झालाना 28, जेएलएन रोड 25, कोटपूतली में 24, इंदिरा गांधी नगर में 24, गांधी नगर में 22, चांदपोल में 21, तिलक नगर में 20, गोविंदगढ़ में 19, गोपालपुरा में 18, दुगापुरा में 17, जगतपुरा में 17, त्रिवेणी नगर 16, गुर्जर की थड़ी में 15, खातीपुरा में 14, सुभाष चौक में 13, विराट नगर 13, घाटगेट में 12, बरकत नगर में 11, टोंक फाटक 11, राजापार्क में 11, शाहपुरा में 11, बस्सी 10, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, हसनपुरा 10, सिरसी 10, जामडोली 9, किशनपोल में 9, रामगंज में 9, जमवारामगढ़ 8, बाइस गोदाम में 8, एमडी रोड में 8, फुलेरा में 8, माणक चौक में 7, बगरू में 7, चौड़ा रास्ता में 6, आमेर रोड में 6, दूदू में 6, महेश नगर 6, भांकरोटा में 6, गंगापोल 5, अम्बाबाड़ी में 5, रामबाग 5, रामगढ़ मोड़ 5, हरमाड़ा 5, जोबनेर में 5, जयसिंहपुरा खोर 4, करतारपुरा में 3, खो नागोरियान 2, सांभर में 2, जालुपुरा 2, अजमेरी गेट में 2, गोनेर रोड में 2, चाकसू में 2, ईदगाह 2, सीकर रोड 2, सिंधी कैम्प 2, ट्रांसपोट्र नगर 2, पुरानी बस्ती 2, गलता गेट, छोटी चौपड़, जोरावर सिंह गेट, किशनगढ़ रेनवाल, लुणियावास, एमआई रोड, फागी, स्टेशन रोड, त्रिपोलिया बाजार, वाटिक में एक—एक नया मरीज मिला है।