टाइगर्स राइडर ग्रुप के कोषाध्यक्ष मुंजाल मयंक ने बताया कि इस साइक्लिंग राइड में आरती प्रजापति ने करीब 400 किमी की दूरी तय कर टाइगर राइडर्स ग्रुप का नाम रोशन किया। आरती गु्रप में जयपुर शहर की सबसे कम उम्र की साइक्लिस्ट है। इसने मम्मी-पापा और दादा-दादी का नाम भी रोशन किया। आरती ने संदेश दिया कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही है। सभी लोगों को साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए, जिससे सबका स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा। आरती के कोच संजीव कुमार बेनीवाल इनको प्रोत्साहन के साथ ट्रेनिंग देते हैं।