जयपुर
प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अच्छी बरसात ( Rain ) होने से जयपुर, टोंक और अजमेर के लिए अच्छी खबर ( Good News ) आई है। इन तीनों शहरों में पेयजल आपूर्ति ( Water Supply ) के लिहाज से लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में 51 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बीसलपुर का आज सुबह का जलस्तर 305़40 हो गया। ऐसे में एक दिन में बीसलपुर में करीबन 17 दिन का पानी आ चुका है यानि एक करोड़ लोगों के लिए 17 दिन का पानी।
आपको बता दें कि भीलवाड़ा ( Bhilwara ), राजसमंद ( Rajsamand ), चित्तौड़गढ़ में जब अच्छी बरसात होती है तब बीसलपुर बांध में पानी की आवक होना शुरू होती है। बीसलपुर बांध डाउन स्ट्रीम में हैं। सिंचाई विभाग की 26 जुलाई की रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में सामान्य से अधिक बारिश ( Mansoon ) रेकॉर्ड की गई है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध क्षेत्र में आज सुबह तक रूक रूक कर बारिश का दौर चलता रहा। बीते सप्ताह तक बांध का जलस्तर 304.85 आरएल मीटर था। जबकि आज सुबह बांध का जलस्तर 305.40 आरएल मीटर हो गया यह स्तर बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों के लिए तीन सेंटीमीटर पानी की हर रोज हो रही आपूर्ति के बाद रहा है। वहीं दूसरी तरफ बांध में पानी की आवक में मददगार त्रिवेणी में आज सुबह पानी का बहाव सवा दो फीट है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में प्री—मानसून के दौरान करीब दस सेंटीमीटर पानी की आवक हुई थी। इसके बाद मानसून के सक्रिय होने के बाद अब बांध में पहली बार 51 सेंटीमीटर पानी आया है। बीसलपुर बांध से सर्दियों में डेढ़ सेंटीमीटर तक पानी हर रोज आपूर्ति करने से कम होता है। वहीं गर्मियों में हर रोज दो से ढाई सेंटीमीटर तक पानी बांध में हर रोज कम होता है। जब बांध का जलस्तर कम होता जाता है तो पानी कम होने का यह आंकड़ा प्रतिदिन 3 सेंटीमीटर तक चला जाता है। क्योंकि बांध में पानी कम होने के साथ गहराई तो वहीं रहती है लेकिन पानी का फैलाव क्षेत्र कम हो जाता है।
जल संसाधन विभाग की रेनफॉल रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले में सामान्य से 2.5 फीसदी बारिश अधिक दर्ज की गई है। 26 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में 271.90 एमएम की जगह 278.69 एमएम बरसात रेकॉर्ड की गई है। वहीं राजसमंद में 26 जुलाई तक सामान्य रूप से 215 एमएम बरसात होनी चाहिए लेकिन यहां 224.64 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 4.5 फीसदी ज्यादा है। हालांकि भीलवाड़ा जिले में अभी सामान्य से कम बरसात 26 जुलाई तक दर्ज की गई है।