सांगानेर पुलिस ने बताया कि पीडिता सवाई माधोपुर की रहने वाली है जिसे जयपुर लाया गया है। पीडिता का आज मेडिकल करवाया जाएगा और मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पुलिस ने बताया की पीडिता कुछ महीने पहले सांगानेर में मजदूरी का काम करने आई थी और इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते पीडिता ने जयपुर से सवाई माधोपुर जाने के बाद अपने परिजनों को भी वारदात के बारे में नहीं बताया।
लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी ने उसे भी नहीं बताया कि किसने उसके साथ ये सब किया। मां ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के साथ थी और दोनो ही मजदूरी कर रहे थे। सांगानेर और आसपास के इलाकों में तीन चार ठेकेदारों के यहां पर काम किया था। इस दौरान किसने ये वारदात की इस बारे में बेटी को भी जानकारी नहीं है। पुलिस अब आसपास की जगहों के फुटेज देखकर मामले की जांच पड़ताल करने की कोशिश कर रही है।