scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द, 3 बदले रूट से चलेंगी, यहां देखें ट्रेनों की सूची | 16 trains running from Rajasthan cancelled 3 will run on changed routes see the list of trains here | Patrika News
जयपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द, 3 बदले रूट से चलेंगी, यहां देखें ट्रेनों की सूची

Train Cancelled : पश्चिम-मध्य रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि 3 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

जयपुरJun 13, 2024 / 11:05 am

Supriya Rani

CG Train Cancel List: Demo pic

जयपुर. पश्चिम-मध्य रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि 3 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। भोपाल रेल मण्डल पर बीना मालखेड़ी-महादेवखेडी रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य के चलते 16 ट्रेनों का संचालन अलग- अलग अवधि में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

ये ट्रेनें रद्द

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 17 जून से 10 जुलाई के मध्य अलग-अलग अवधि में मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार – उदयपुर एक्सप्रेस, लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, सांतरागाछी-अजमेर -सांतरागाछी एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग -अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

इन गाड़ियों का रूट बदला

इसी प्रकार भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस, जो दिनांक 12.06.24, 19.06.24, 26.06.24 व 03.07.24 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-गुना-बीना-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा- संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर संचालित होगी।

तिरूच्चिराप्पल्लि – भगत की कोठी एक्सप्रेस, जो दिनांक 15.06.24, 22.06.24, 29.06.24 व 06.07.24 को तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-सोगरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर सचांलित होगी।

जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 04.07.24 से 10.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेडी-महादेवखेडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर सचांलित होगी।

इन ट्रेनों की मालखेडी स्टेशन नहीं होगी ठहराव

1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.06.24 से 09.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.06.24, 30.06.24 और 07.07.24 शालीमार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाडी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 20.06.24, 27.06.24 व 04.07.24 को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द, 3 बदले रूट से चलेंगी, यहां देखें ट्रेनों की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो