जयपुर

16 June : राजस्थान में बिपरजॉय के अलर्ट-एडवाइज़री से लेकर खाद्य तेल में महंगाई से राहत तक, जानें अभी की बड़ी और काम की खबरें

16 June Top and Latest News – राजस्थान में बिपरजॉय के अलर्ट और एडवाइज़री से लेकर खाद्य तेल में महंगाई से राहत तक, जानें अभी की बड़ी और काम की खबरें

जयपुरJun 16, 2023 / 09:41 am

Nakul Devarshi

आज का सुविचार
”अच्छा स्वभाव वो खूबी है, जो व्यक्ति को सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है, कितना भी किसी से दूर हों पर अच्छे स्वभाव के कारण हम किसी न किसी पल यादों में ज़रूर आ ही जाते हैं”

 

आज क्या ख़ास

– अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफ़ान आज राजस्थान और गुजरात में दिखायेगा असर, बाड़मेर-जालोर में रेड अलर्ट- तो जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट, बीकानेर, उदयपुर और डूंगरपुर में यलो अलर्ट

– पहला अंतर्राष्ट्रीय डेल्टा शिखर सम्मेलन कोलकाता के साल्ट लेक में होगा शुरू, नदी डेल्टा प्रबंधन योजना के लिए तैयार होगी रणनीति

– CII की ओर से ‘CFO कॉन्क्लेव 2023’ आज से हैदराबाद में होगा शुरू, ‘ट्रान्सेंडिंग न्यू फ्रंटियर्स: टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी एंड गवर्नेंस’ रहेगी थीम

– चीफ इकनॉमिक एडवाइज़र वी अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का दल आज नई दिल्ली में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (मूडी) के वरिष्ठ अधिकारियों से करेगा मुलाकात

– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय त्रिपुरा प्रवास आज से, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर करेंगे रैली को संबोधित

– बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल (यू) विधायक रत्नेश सदा आज पटना स्थित राजभवन में लेंगे मंत्री पद की शपथ, तीसरी बार विधायक बने हैं रत्नेश

– तमिलनाडु में सत्तारूढ़ सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस का कोयम्बटूर में विरोध मार्च आज, बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी का जताएंगे विरोध

– तमिलनाडु के निलंबित विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजेश दास के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में फैसला सुनाएगा सीजेएम कोर्ट, एक महिला आईपीएस अधिकारी ने लगाए हैं संगीन आरोप

– तीन दिवसीय ग्रीन व्हीकल एक्सपो आज से बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आज से होगा शुरू

– माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स आज रहेंगे बीजिंग में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

– ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज़ का होगा आगाज़, पहले मैच का पहला दिन आज- बर्मिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा मैच

– 9 दिवसीय कला महोत्सव कल से जयपुर के कलानेरी आर्ट गैलरी में होगी शुरू, फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन

– राजस्थान सरकार और पेट्रोल-डीज़ल डीलर्स के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता आज, पेट्रोल-डीजल पर वेट के सिलसिले में होगी बातचीत

 

काम की खबरें

– चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू, गुजरात के समुद्र तट से सटे कच्छ समेत 8 तटीय ज़िलों से तकरीबन 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

– गुजरात में बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी ऑपरेटर का नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हैं मोबाइल यूज़र, 17 जून की आधी रात तक उपलब्ध रहेगी ये विशेष सेवा

– राजस्थान सरकार ने चक्रवात बिपरजॉय के चलते जारी की एडवाइज़री, पर्यटन या एडवेंचर गतिविधियों में शामिल ना होने और ज़रूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की दी सलाह

– कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा पारित ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ को करेगी रद्द, तो स्कूल की किताबों से हटेंगे आरएसएस के हेडगेवार और सावरकर से जुड़े पाठ

– हिमाचल प्रदेश के चंबा में भीड़ ने हत्या के आरोपी का घर जलाया, इलाके में धारा 144 लागू

– मणिपुर की राजधानी इम्फाल में गुरुवार को फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने कई घरों में लगाई आग, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले

– दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 हज़ार से भी ज़्यादा छात्रों ने पास की NEET परीक्षा, पिछली बार के 569 छात्रों के मुकाबले दोगुनी हुई सफल छात्रों की संख्या

– दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर की चार्जशीट

– विशाखापत्तनम के सांसद सत्यनारायण की पत्नी व बेटे का हुआ अपहरण, कुछ ही घंटों में छुड़ाए गए

– करीब 292 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

– श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए 40 से अधिक खाद्य पदार्थों पर लगाया प्रतिबंध, तीर्थयात्रियों को हर रोज़ कम-से-कम 5 किलोमीटर पैदल चलने की सलाह

– अब उपभोक्ताओं को खाद्य तेलों के लिए चुकानी होगी कम कीमत, रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर बेसिक आयात शुल्क में 5% की कटौती

– अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा ज़मीन से टकराया, मामले की जांच जारी

Hindi News / Jaipur / 16 June : राजस्थान में बिपरजॉय के अलर्ट-एडवाइज़री से लेकर खाद्य तेल में महंगाई से राहत तक, जानें अभी की बड़ी और काम की खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.