कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत निष्काम दिवाकर को राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल में सचिव, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को पंचायतीराज विभाग में उपायुक्त और संयुक्त सचिव लगाया गया हैै। संचिता विश्रोई को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव, विनिता सिंह को जयपुर स्मार्ट सिटी में एसीईओ, अशोक कुमार शर्मा को पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
वहीं गुन्जन सोनी को अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, मधु रघुवंशी को अतिरिक्त निदेशक एनसीसी, जयपुर, गोपाल सिंह को सहायक आयुक्त वाणिज्यक कर विभाग, जयपुर, रविन्द्र कुमार शर्मा को विशेषाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, राष्ट्रदीप यादव को उपायुक्त नगर निगम जयपुर, शैफाली कुशवाहा को प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए जयपुर, शंकर लाल सैनी को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शहर जयपुर (दक्षिण) के पद पर लगाया गया है।