जयपुर

राजस्थान: 156 RAS अफसरों के ‘जम्बो’ तबादले, यहां देखें पूरी Transfer List

राज्य सरकार ( rajasthan government ) ने बुधवार देर रात को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 156 अधिकारियों ( 156 ras officers transfer in rajasthan ) के तबादले कर दिए।

जयपुरOct 24, 2019 / 07:33 am

abdul bari

जयपुर।
राज्य सरकार ( rajasthan government ) ने बुधवार देर रात को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 156 अधिकारियों ( 156 ras officers transfer in rajasthan ) के तबादले कर दिए।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत निष्काम दिवाकर को राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल में सचिव, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को पंचायतीराज विभाग में उपायुक्त और संयुक्त सचिव लगाया गया हैै। संचिता विश्रोई को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव, विनिता सिंह को जयपुर स्मार्ट सिटी में एसीईओ, अशोक कुमार शर्मा को पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

Click: यहां देखें पूरी RAS Transfer List

वहीं गुन्जन सोनी को अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, मधु रघुवंशी को अतिरिक्त निदेशक एनसीसी, जयपुर, गोपाल सिंह को सहायक आयुक्त वाणिज्यक कर विभाग, जयपुर, रविन्द्र कुमार शर्मा को विशेषाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, राष्ट्रदीप यादव को उपायुक्त नगर निगम जयपुर, शैफाली कुशवाहा को प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए जयपुर, शंकर लाल सैनी को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शहर जयपुर (दक्षिण) के पद पर लगाया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…

गांव में हुआ बवाल: तीन दर्जन घरों में तोड़फोड़ और पथराव, पुलिस जाब्ता तैनात


तेज रफ्तार ट्रोला लील गया मां-बेटे की जान, परिजनों में मचा कोहराम


खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: 156 RAS अफसरों के ‘जम्बो’ तबादले, यहां देखें पूरी Transfer List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.