विपक्ष के नेताओं को भी न्योता
इधर मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रतिपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
राजभवन में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था
इधर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में 1000 लोगों के बैठने की तैयारियां की गई हैं। शपथ ग्रहण के लिए अलग से पंडाल लगाए गए हैं जबकि अन्य लोगों के बैठने के लिए अलग से पंडाल और कुर्सियां लगाई गई हैं। आईएएस और आईपीएस अफसरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
2 बजे पीसीसी में होगा स्वागत
इससे पहले सरकार के 15 नए मंत्रियों के साथ ही अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है, जहां पर सरकार के 15 नए मंत्रियों का स्वागत किया जाएगा और महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उनके तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगी। जिसके बाद सभी 15 मंत्री एक बस में सवार होकर राजभवन के लिए रवाना होंगे। बस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे।