एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि इस मामले में हमने आरपीएससी से भी कई प्रतियोगियों के दस्तावेज मांगे हैं, जो भी जांच कर रहे हैं उस बारे में आरपीएससी को भी जानकारी दी है। परीक्षा रद्द करने का फैसला सरकार के स्तर पर होना है, फिलहाल एसओजी की जांच की जा रही है। अब तक एसओजी ने इस मामले में करीब 55 थानेदार टारगेट किए हैं। उनमें से कई फरार चल रहे हैं जो कि नामजद हैं। कुछ को तेरह दिन की रिमांड पर लेने के बाद जेलों में भेज दिया गया है। अब जो पंद्रह थानेदार पकड़े गए हैं उनसे आज से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। अभी और भी थानेदार एसओजी की राडार पर चल रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। अभी तो जांच के कई स्तर बाकी हैं…।