जयपुर

महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, एसएमएस के डॉक्टर्स ने किया आपरेशन

सवाई मानसिंह अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला के पेट का आपरेशन किया गया है।

जयपुरJan 11, 2023 / 08:13 pm

Manish Chaturvedi

महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, एसएमएस के डॉक्टर्स ने किया आपरेशन


जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला के पेट का आपरेशन किया गया है। महिला के पेट में एसएमएस के डॉक्टर्स ने दूरबीन से चीरा लगाकर 15 किलो की गांठ को बाहर निकाला है। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि भरतपुर निवासी विमला के पेट में दर्द की परेशानी थी। एमआरआई और बायोप्सी कराई गई। जिसके बाद डॉक्टर्स ने महिला के पेट में दूरबीन के जरिए छेद करके उस गांठ काे पंक्चर किया और उसमें भरे पानी और दूसरे अपशिष्ठ को निकाला। गांठ 32 बाइ 33 की थी। जिसे चीरा लगाकर निकाला गया। अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र बुगालिया, डॉ हनुमान खोजा, डॉ नरेन्द्र शर्मा और डॉ विजय ने यह सर्जरी की। हालांकि बड़ी गांठ को निकालने के लिए चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है। लेकिन छोटे से चीरे से सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने इस सर्जरी को पूरा किया। जिससे किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

Hindi News / Jaipur / महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, एसएमएस के डॉक्टर्स ने किया आपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.