जयपुर

जयपुर में FM TADKA के 14 साल…

सन 2006 का वक़्त, जब फ़िज़ाओं में राजस्थान पत्रिका के रेडियो चैनल FM TADKA की आवाज़ गूंजी।

जयपुरAug 16, 2020 / 01:05 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। सन 2006 का वक़्त, जब फ़िज़ाओं में राजस्थान पत्रिका के रेडियो चैनल FM TADKA की आवाज़ गूंजी। सभी को लगा जैसे ऊपरवाले ने उनका चाहा गया संगीत उन्हें तोहफ़े में दे दिया हो। साथ में थी वो आवाज़ें, जिन्हें कहीं-ना-कहीं लोग जानते थे। ये वो आवाज़ें थी, जिन्हें हमने आर जे के रूप में जाना।

इन 14 साल में FM TADKA ने हर मौके पर अपने सुननेवालों को खुद से जोड़ा। ये सारे अवसर ऐसे रहे जो हमारी परम्पराओं और आधुनिक जमाने से भी जुड़े हुए थे। ऑन एयर मैराथन हो, स्पेशल डेज हों या फिर कोई एक्टिविटी। सुननेवालों ने दिल खोल कर तड़का का साथ निभाया।

पिछले एक साल से एक और बड़ा बदलाव सुननेवालों ने महसूस किया और इस बदलाव ने लिसनर्स को बहुत सीधे सपाट कहा, अपनी सुनो। FM TADKA देश का पहला रेडियो स्टेशन बना जिसके पास खुद का शुभंकर मिस्टर Mannki था।

FM TADKA ने कुछ ऐसे शोज़ आयोजित किए जो रेडियो के साथ स्टेज पर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। खाने बचाने की अपील करते हुए किसान मेरी जान के जरिए किसानों को अपने साथ लिया। लोगों के सेवा कार्य के जज़्बे को सलाम किया। Super Savior Award प्रदान किए और पिछले महीने से अपने सभी शोज़ में भी एक मीठा सा बदलाव किया।

आजकल सुबह 7 से 11 कड़क मॉर्निंग, 11 से 1 The Fundamental Show, 2 से 5 Tadka Jamm Studio, शाम 5 से 9 The Evening Show और रात 9 से 12 एक रूमानिया भरे सफ़र में Life की फ़िल्मी कहानियां के साथ लिसनर्स के दिल को सुकून मिलता है। मनोरंजन की इसी दौड़ में दौड़ते हुए, FM TADKA ने Listnership में, IRS Q4 में Q3 के मुक़ाबले 26.22% की बढ़ोतरी की।

इस नए बदलाव के साथ अब इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के रूप में उन कलाकारों के गाने फ़िज़ा में सुनाई देंगे, जिन्हें FM TADKA ने एक नया प्लेटफार्म दिया है। तड़का माइक से इन कलाकारों को एक नई पहचान मिलेगी। FM TADKA के 18 स्टेशंस पर अब ऐसे कलाकार ‘तड़का माइक के सूरमा’ बनकर छा जाएंगे। FM TADKA की कोशिश रहेगी कि हर दिन, आकर्षक बदलाव FM TADKA के माध्यम से आपको मिलता रहे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में FM TADKA के 14 साल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.