अधेड़ ने किशोरी से शादी कर ली और उसे 9 माह तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान किशोरी गर्भवती नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट भी की। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर किशोरी दो दिन पहले घर से भाग निकली। बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को मंगलवार शाम को जयपुर के जवाहर सर्कल पार्क में किशोरी बैठी मिली। किशोरी को परेशान देखकर संस्था की जयाशशि शर्मा व पार्वती कंवर ने उससे बातचीत की तो यह हकीकत सामने आई।
घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या,पांच माह की गर्भवती थी महिला
संस्था की सहायक परियोजना अधिकारी जयाशशि किशोरी को जवाहर सर्कल थाने लेकर पहुंची और इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि किशोरी धौलपुर निवासी है और उसकी धौलपुर के ही व्यक्ति से शादी हुई। जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर धौलपुर के संबंधित थाने को जांच के लिए भिजवा दी है। किशोरी को बालिका गृह में रखवाया गया है।
मौत को मात देकर सुरक्षित बाहर निकाली अंकिता,देसी टैक्निक से ऐसे निकाला बाहर
आत्महत्या नहीं कर पाई तो भाग आई
किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली और सौतेले पिता के साथ वह रहने लगे। सौतेले पिता ने 3 लाख रुपए में धौलपुर के 40 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया। खरीदार ने 11 दिसम्बर 2021 को शादी कर ली और तभी से उसे ससुराल में बंधक बनाकर रख लिया। गर्भवती नहीं हुई तो आरोपी पति उससे मारपीट करता। उसके इनकार करने पर भी संबंध बनाता। घर का पूरा काम भी करवाया जाता। प्रताड़ना की अति होने पर आत्महत्या करने की सोची, लेकिन डर गई और घर से भागकर जयपुर आ गई।