जयपुर

राजस्थान में IAS-IPS सस्पेंड से लेकर बिपरजॉय चक्रवात के अलर्ट तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

14 June Top and Latest News : राजस्थान में IAS-IPS सस्पेंड से लेकर बिपरजॉय चक्रवात के अलर्ट तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

जयपुरJun 14, 2023 / 09:08 am

Nakul Devarshi

सुविचार
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होता है, इसलिए कहते हैं कुछ कमियों को नजरअंदाज करके रिश्ते बनाए रखने चाहियें

 

आज क्या ख़ास

– राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी विशेष ट्रेन, 7 दिन में 8 तीर्थ मंदिरों में पूजन करेंगे 940 यात्री

– विश्व रक्तदाता दिवस आज, ‘रक्तदान-महादान’ संदेश के साथ देश भर में होंगे आयोजन, नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल

– असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज रहेंगे दिल्ली दौरे पर, मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

– बिपरजॉय चक्रवात से पहले गुजरात के सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट किया जाएगा जारी

– ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई में आज ‘नो हॉर्निंग डे’

– संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का वाणिज्य दूतावास कार्यालय आज से हैदराबाद में होगा शुरू

– पहला ‘हिंदू-अमरीकी शिखर सम्मेलन’ आज वाशिंगटन में, प्रतिष्ठित भारतीय-अमरीकीयों का समूह ने राजनीतिक जुड़ाव के लिए बनाया है साझा मंच

– इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का आज मिलान में होगा राजकीय अंतिम संस्कार

– बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच आज से, मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर सुबह साढ़े 9 बजे से मैच

 

काम की खबरें

– अरब सागर से उठा बिपरजॉय चक्रवात उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ रहा आगे, गुजरात और मुंबई में आंधी-बारिश जारी- 7 लोगों की मौत, केंद्र और राज्य सरकारों से लेकर सेना भी अलर्ट मोड पर

– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2023 के परिणाम किए घोषित, तमिलनाडु के प्रबंजन जे. और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा में संयुक्त रुप से किया टॉप

– राजस्थान के अजमेर स्थित एक होटल के कर्मचारियों से मारपीट मामले में राज्य सरकार ने आईएएस गिरिधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई सहित 8 लोगों को किया निलंबित

– सूरजमुखी के लिए एमएसपी बढ़ाने पर सहमत हुई हरियाणा सरकार, किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन किया खत्म

– नाइजीरिया में शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी नाव नाइजर नदी में पलटी, 100 लोगों की मौत

– फिल्म ‘अवतार’ के सभी सीक्वल्स के रिलीज़ में होगी देरी, आखिरी सीक्वल ‘अवतार-5’ अब वर्ष 2031 में होगा रिलीज़

– विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भारत 12 जुलाई से करेंगा अभियान की शुरुआत, दिसंबर-जनवरी में 2 टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका का लगेगा दौरा, तो जनवरी-फरवरी 2024 में इंग्लैंड से 5 टेस्ट और उसके बाद बांग्लादेश व न्यूजीलैंड का रहेगा दौरा

– नासा के हब्बल स्पेस टेलिस्कोप ने जेलीफिश आकाशगंगा की तस्वीर की कैद, पृथ्वी से 70 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर दिखा तारों का समूह

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक रहेंगे अमरीका दौरे पर, राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की मौजूदगी में 22 जून को 21 तोपों की सलामी के बीच होगा स्वागत

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में IAS-IPS सस्पेंड से लेकर बिपरजॉय चक्रवात के अलर्ट तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.