जयपुर

Jaipur Tanker Blast में अब तक 14 मौतें, नहीं थम रहा मरने वालों का सिलसिला

अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट प्रकरण में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

जयपुरDec 21, 2024 / 08:58 am

Manish Chaturvedi

पत्रिका फोटो

जयपुर। अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट प्रकरण में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कल देर रात तक 12 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देर रात से सुबह तक दो और लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब भी अस्पताल में 25 से ज्यादा ऐसे मरीज भर्ती है। जिनकी हालत सीरियस है। ये मरीज करीब 80 फीसदी तक झुलसे है। इसके अलावा अन्य मरीज भी 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे है। ऐसे में एसएमएस अस्पताल में बर्न वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में लगातार मरीजों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड व आईसीयू फुल हो चुके है। वहीं मोर्चरी में भी 14 शव रखे गए है। जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हादसे के बाद आज दूसरा दिन है। लेकिन पुलिस, अस्पताल व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट केस में 14 लोगों की मौत होना सामने आ रही है। लेकिन हकीकत में कितने लोग मरे है। यह अब तक क्लियर नहीं है। क्योंकि मौके पर बस व अन्य गाड़ियां इस कदर जली कि लोग बाहर तक नहीं निकल सके। गाड़ियों के अंदर ही जिंदा जल गए। गाड़ियों के अंदर मिली हडिडयां इस बात का संकेत है।
यह था मामला…

भांकरोटा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया। इसके बाद गैस के रिसाव से आग लग गई। जिसकी चपेट में चालीस से ज्यादा गाड़ियां आ गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast में अब तक 14 मौतें, नहीं थम रहा मरने वालों का सिलसिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.