script14 August : जयपुर मेयर निलंबन पर सुनवाई से लेकर पर भारत-चीन सीमा विवाद पर वार्ता तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें | 14 august jaipur heritage mayor india china border meeting latest news | Patrika News
जयपुर

14 August : जयपुर मेयर निलंबन पर सुनवाई से लेकर पर भारत-चीन सीमा विवाद पर वार्ता तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

14 August Top and Latest News Updates : जयपुर मेयर निलंबन पर सुनवाई से लेकर पर भारत-चीन सीमा विवाद पर वार्ता तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

जयपुरAug 14, 2023 / 09:13 am

Nakul Devarshi

14 august jaipur heritage mayor india china border meeting latest news

आज का सुविचार

माना कि हम किसी का भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो ज़रूर कर ही सकते हैं

 

आज क्या खास

– माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से 13 सितंबर तक होंगे जमा

– सावन का छठा सोमवार आज, शिवालयों में सुबह से ही उमड़े हुए हैं श्रद्धालु, निकाली जा रही है कावड़ यात्राएं

– नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर निलंबन प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज, राज्य सरकार की निलंबन प्रक्रिया को दी गई है चुनौती

– जननायक जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश कार्यालय का जयपुर में उद्घाटन आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला रहेंगे मौजूद

– सीमा पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन कमांडर स्तर 19वें दौर की वार्ता चुशूल मोल्दो में आज

– हिमाचल में भारी बरसात से नदियां उफान पर पहाड़ दरक रहे, स्कूलों में आज अवकाश, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान में मानसून पर ब्रेक जारी

– विभाजन विभीषिका दिवस आज

– हरियाणा के नूंह में आज कर्फ्यू में ढील, सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए हटाया गया है प्रतिबंध

– स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइज़री, आज और कल कई मार्गों पर आवागमन किया गया बंद तो कई रूट किए गए डायवर्ट

– पंजाब में शुरू हो रहे 76 नए मोहल्ला क्लिनिक, सीएम भगवंत मान आज चंडीगढ़ से करेंगे उद्घाटन

– झारखंड के जमीन घोटाला मामले में आज ईडी के समक्ष हाज़िर हो सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, पूछताछ के लिए जारी हुआ है समन

– शेयर मूल्यों में छेड़छाड़ के आरोपों के अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सेबी को दाखिल करनी है अपनी जांच रिपोर्ट

– 1987 के मलियाना नरसंहार मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज, आरोपियों को निचली अदालत द्वारा बरी करने के आदेश को दी गई है चुनौती

– दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में आरोपियों की दोषसिद्धि पर दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई चार आरोपियों पर हत्या की धारा में चार्ज किए गए थे फ्रेम

– उत्तराखंड के कई जिलों में 3 दिनों से लगातार बारिश, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल में मौसम विभाग का आज भी रेड अलर्ट

 

 

खबरें आपके काम की

– स्वाधीनता दिवस कल, राजधानी दिल्ली समेत देशभर में तैयारियां अंतिम चरण में, सुरक्षा चाक-चौबांद, जयपुर में भाजपा व कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैलियां

– राजस्थान पुलिस अकादमी में स्थापित होगा साइबर अपराध अनुसंधान केंद्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूर किए 11.73 करोड़ रुपए

– राजस्थान के 31 संस्कृत कॉलेजों में खुलेंगे ध्यान केंद्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

– नई-नई ऊंचाइयां छूने के बाद ढीले पड़े टमाटर के भावों के तेवर, 90 रुपए किलो पर आए भाव, मुहाना मंडी जयपुर में बिका 65 रुपए किलो, अब प्याज रुलाने की तैयारी में

– मानसून की बेरुखी के चलते राजस्थान में फिर से गहराया बिजली संकट, छह उत्पादन इकाइयां बंद

– करणी सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िआ को जिलाध्यक्ष पद से हाटाए जाने से नाराज दिग्विजय सिंह ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी

– राजस्थान में एसीबी को एक मामले में मिली विफलता, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के तत्कालीन निरीक्षक प्रदीप शर्मा के खिलाफ आय 333 फीसदी अधिक सम्पति का आरोप गलत साबित, आय से 39 फीसदी कम निकली सम्पत्ति, लगाई एफआर

– रेलवे अहमदाबाद-हरिद्वार मेल समेत 6 ट्रेनों में स्लीपर कोच हटा कर लगाएगा थर्ड एसी इकोनॉमी कोच

– नूंह और हरियाणा के अन्य शहरों में साम्प्रदायिक हिंसा का कारण बनी ब्रजमंडल यात्रा 28 अगस्त को फिर से निकालने की तैयारी, पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बावजूद दिए गए भड़काऊ भाषण

– सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुर्सियों की ऊचाई अब एक समान, सीजेआई के आदेश पर बदली कुर्सियां

– मध्यप्रदेश के इंदौर समेत कई शहरों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई एफआईआर

– मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला विधायक रामल्लू वैश्य का बेटा विवेकानंद पुलिस की गिरफ्त में, महिला मित्र के घर से किया गिरफ्तार

– मध्यप्रदेश में मऊगंज 53वां जिला बना, रीवा की तीन तहसीलों को मिलाकर बनाया नया जिला

– महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटे में 18 मौतों से मचा हड़कम्प

– असम में भाजपा की एक महिला नेता को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में नाम आने के बाद भाजपा नेता अनुराग चालिया पार्टी से बर्खास्त

– देश में विकसित एमआरआई स्कैनर अक्टूबर में मरीजों की जांच शुरू कर देगा, 30 फीसदी कम आएगा खर्च

– भारतीय रेलों में पार्सल की चोरी की वारदात पर अब लगेगी लगाम, लगेंगे ओटीपी आधारित डिजिटल लॉक

– देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगेंगे स्पाइक बैरियर, रॉन्ग साइड में चलाए जा रहे वाहन को पंक्चर कर वहीं पर रोक देंगे

– भारत में जून-जुलाई माह में एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प (ट्विटर) ने 23 लाख 95 हजार 495 अकाउंट किए ब्लॉक

– ट्विटर पर विज्ञापन से कमाई पर अब लगेगा जीएसटी, सालभर में 20 लाख से अधिक आय होने पर 18 फीसदी लगेगा जीएसटी

– भारत की नागरिकता छोड़कर जाने वालों में ज्यादातर अमरीका और कनाडा में जाकर बस रहे, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया भी बड़ी संख्या में जा कर बस रहे भारतीय

– अनवर-उल-हक कक्कर पाकिस्तान की कामचलाऊ सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे

– पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक फिदायीन हमले में चार चीना इंजीनियर और 9 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

– भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और निर्णायक टी- 20 मैच हार कर गंवाई सीरीज, छह साल बाद पहली बार इंडीज ने सीरीज में भारत को दी मात

– दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी के 1841 पदों के लिए 15 सिंतबर तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

– भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर के 57 पदों के लिए 26 अगस्त तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

– बैंक नोट प्रेस देवास में जूनियर तकनीशियन के 111 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक

https://youtu.be/_xRQa_PqSk8

Hindi News/ Jaipur / 14 August : जयपुर मेयर निलंबन पर सुनवाई से लेकर पर भारत-चीन सीमा विवाद पर वार्ता तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो