जयपुर

जिले में 121 पिंक बूथ, जहां पुलिस से लेकर कर्मचारी सिर्फ महिला होगी

मतदान के दौरान नजर आएगी महिला सशक्तिकरण की झलक19 विधानसभा क्षेत्रों में दिखेंगे 23 आदर्श पोलिंग बूथ

जयपुरOct 23, 2018 / 09:39 pm

Vijay Sharma

जयपुर। इस बार जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्र भी कुछ अलग ही अंदाज में दिखने वााले हैं। वोटरों को लुभाने और सुगम, सुंदर और समावेशी मतदान के लिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर बूथों को रचनात्मक तरीके से सजाया जाएगा। बूथ कहीं न कहीं संदेश देते दिखेंगे। खासतौर इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 121 पिंक बूथ यानी महिला मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन विभाग पिंक बूथों के माध्यम से महिला वोटरों को लुभाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत बूथ पर पुलिस से लेकर कर्मचारी सिर्फ महिला होगी। इसके अलावा 23 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाना प्रस्तावित है।
दरअसल इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में पिंक बूथ और मॉडल बूथ बनाये जा रहे है। पिंक बूथ की खासियत होगी कि इन मतदान केंद्रों को पिंक कलर से सजाया जाएगा। साथ ही यहां तैनात पुलिस से लेकर हर कर्मचारी, महिला ही होगी। आयोग इस बात का संदेश देने की तैयारी में है कि महिलाएं अपने दम पर चुनाव करवा सकती हैं। हालांकि इन बूथों पर मतदान पुरुष और महिला मतदाता कर सकेंगे। इन बूथों में सजावट पर भी खास फोकस किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी मतदान केंद्रों की सजावट की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में मॉडल पोलिंग बूथ में केले के पत्ते और आम की बांदरवाल से सजावट की जाएगी। ताकि ग्रामीण वोटरों को अपने इलाके की संस्कृति की भी झलक मिले। इधर साथ ही बूथों को नया रूप-रंग देने को लेकर अफसरों में खासा उत्साह है। सबसे रोचक बात है कि आदर्श मतदान केंद्रों और पिंक पोलिंग बूथ में मतदाताओं का स्वागत तिलक, फूल-माला से करने की तैयारी हो रही है।
इसीलिए हो रही पहल
चुनाव को उत्सव बनाने के लिए कई तरह की रचनात्मक पहल पर भी फोकस किया जा रहा है। विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने नवाचार कर रहा है। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने और महिला, दिव्यांग और सीनियर सिटीजन मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इस बार नई पहल शुरू की है। महिलाओं, दिव्यांग, बुजुर्ग और अन्य मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की समस्याएं का सामना नहीं करना पड़े और दोनों मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया, रैम्प, शौचालय जैसी सुविधाओं के अलावा दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जिले में 121 पिंक बूथ, जहां पुलिस से लेकर कर्मचारी सिर्फ महिला होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.