जयपुर

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के 12 गुर्गे गिरफ्तार 70 से पुलिस कर रही पूछताछ

राजस्थान पुलिस अब लारेंस विश्नोई गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गई है। पुलिस एक से एक कड़ी को जोड़ रही है। राजस्थान में अब तक लॉरेंस गैंग से जुड़े 12 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुरFeb 16, 2023 / 12:04 pm

Anand Mani Tripathi

राजस्थान पुलिस अब लारेंस विश्नोई गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गई है। पुलिस एक से एक कड़ी को जोड़ रही है। राजस्थान में अब तक लॉरेंस गैंग से जुड़े 12 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशभर में 70 से अधिक गुर्गों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें से करीब एक दर्जन गुर्गे पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पूरे नेटवर्क को नेस्तनाबूत किया जाएगा।

बख्तरबंद गाड़ी में आया विश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने गैंगवार और एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कोर्ट में खुद की सुरक्षा की अर्जी लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने उसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने व ले जाने के लिए सुरक्षा के मापदंड तय कर रखे हैं। कोर्ट आदेश के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस को सीसीटीवी कैमरे लगी बख्तरबंद गाड़ी में जयपुर लाया गया। करीब दो दर्जन हथियारबंद कमांडों बख्तरबंद वाहन के आगे व पीछे वाहनों में सवार थे। जवाहर सर्कल थाने के एसएचओ और एक एसीपी निगरानी में काफिला जयपुर पहुंचा।

खौफ खत्म करने के लिए नहीं किया रास्ता बंद

कमिश्नरेट पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले जवाहर नगर में व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिए जयपुर स्थित गांधी नगर थाने लेकर आई थी, तब पुलिस ने गांधी नगर थाने के बाहर वाला मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी थी लेकिन इस बार पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस को जवाहर सर्कल थाने में रखने के दौरान थाने के बाहर मार्ग आमजन की आवाजाही के लिए खुला रखा है।

 

Hindi News / Jaipur / गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के 12 गुर्गे गिरफ्तार 70 से पुलिस कर रही पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.