बख्तरबंद गाड़ी में आया विश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने गैंगवार और एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कोर्ट में खुद की सुरक्षा की अर्जी लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने उसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने व ले जाने के लिए सुरक्षा के मापदंड तय कर रखे हैं। कोर्ट आदेश के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस को सीसीटीवी कैमरे लगी बख्तरबंद गाड़ी में जयपुर लाया गया। करीब दो दर्जन हथियारबंद कमांडों बख्तरबंद वाहन के आगे व पीछे वाहनों में सवार थे। जवाहर सर्कल थाने के एसएचओ और एक एसीपी निगरानी में काफिला जयपुर पहुंचा।
खौफ खत्म करने के लिए नहीं किया रास्ता बंद
कमिश्नरेट पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले जवाहर नगर में व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिए जयपुर स्थित गांधी नगर थाने लेकर आई थी, तब पुलिस ने गांधी नगर थाने के बाहर वाला मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी थी लेकिन इस बार पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस को जवाहर सर्कल थाने में रखने के दौरान थाने के बाहर मार्ग आमजन की आवाजाही के लिए खुला रखा है।