जयपुर

मेंटिनेंस कार्य के चलते 11 ट्रेन प्रभावित

अहमदाबाद मंडल के साबरमती ब्रॉड गेज स्टेशन पर मेंटिनेंस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेन प्रभावित होगी। इनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। वहीं जोधपुर-साबरमती बीजी रेल 23 अप्रेल को, साबरमती बीजी-जोधपुर 24 अप्रेल को रदृद रहेगी।

जयपुरApr 22, 2023 / 05:03 pm

Devendra

ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग

जयपुर। अहमदाबाद मंडल के साबरमती ब्रॉड गेज स्टेशन पर मेंटिनेंस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेन प्रभावित होगी। इनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। वहीं जोधपुर-साबरमती बीजी रेल 23 अप्रेल को, साबरमती बीजी-जोधपुर 24 अप्रेल को रदृद रहेगी।
रेलवे के अनुसार योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद, दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी रेल सेवा, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेल 21 अप्रेल को और जोधपुर-बेंगलुरु रेल, 22 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। वहीं जम्मूतवी-अहमदाबाद 22 अप्रेल को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। इसके अलावा 23 अप्रेल को भगत की कोठी-दादर,अजमेर-मैसूर, 22 अप्रेल को दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी रेल, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेल परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। जोधपुर-साबरमती बीजी रेल 23 अप्रेल को, साबरमती बीजी-जोधपुर 24 अप्रेल को रदृद रहेगी।
जयपुर-असारवा ट्रेन के मार्ग के स्टेशनों के संचालन समय में संशोधन
रेलवे की ओर से 24 अप्रेल से परिवर्तित समय सारणी अनुसार जयपुर-असारवा-जयपुर के मध्य चलने वाली रेल के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में संशोधन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से जयपुर से प्रस्थान कर हिम्मतनगर स्टेशन पर 06.55 बजे पहुंच कर 06.57 बजे रवाना होगी। वहीं नान्दोल दाहेगाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07.52/07.54 बजे, सरदारग्राम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08.15/08.17 बजे कर 08.35 बजे असारवा स्टेशन पर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से असारवा से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.05/05.15 बजे कर 07.35 बजे जयपुर स्टेशन पहुॅचेगी।

Hindi News / Jaipur / मेंटिनेंस कार्य के चलते 11 ट्रेन प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.