Good News From Bisalpur Dam: बिपरजॉय तूफान ने राज्य के 56 बांधों को लबालब कर दिया है। पिछले 3 दिन हुई बारिश से प्रदेश के बांधों में 660.58 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया। यह इतना पानी है, जिससे बीसलपुर बांध का 66% से ज्यादा हिस्सा भर जाए।
जयपुर•Jun 20, 2023 / 09:22 am•
Akshita Deora
Weather News: बिपरजॉय तूफान ने राज्य के 56 बांधों को लबालब कर दिया है। पिछले 3 दिन हुई बारिश से प्रदेश के बांधों में 660.58 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया।
यह इतना पानी है, जिससे बीसलपुर बांध का 66% से ज्यादा हिस्सा भर जाए। जबकि, 15 जून को केवल 3 बांध ही भरे थे। वहीं, बड़े बांधों में बीसलपुर में 21 सेंटीमी. पानी पहुंचा है, यानी जयपुर, टोंक और अजमेर के एक करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए 11 दिन का पानी अतिरिक्त स्टोरेज हो गया है। बांध का गेज सोमवार शाम 8 बजे तक 313.04 आरएल मी. दर्ज किया गया। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि पहली बार है जब जून में ऐसी सुखद स्थिति बनी है। सबसे ज्यादा बांध पाली और सिरोही में ओवरफ्लो हुए हैं। जयपुर में भी दो छोटे बांधों पर चादर चली है।
4 दिन में आया पानी
– 5384.38 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी बांधों में था 15 जून को
– 6044.96 मिलियन क्यूबिक मी. पानी का भराव हुआ 19 जून को
– 660.58 मिलियन क्यूबिक मी. अतिरिक्त पानी आया 4 दिन में ही
(जल संसाधन विभाग की सोमवार दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार)
Hindi News / Jaipur / Good News: बिपरजॉय तूफान के कहर के बीच अब राजस्थान की जनता के लिए आई खुशखबरी