scriptRajasthan: तिरुपति दर्शन के लिए जाएंगे राजस्थान के 1080 तीर्थयात्री, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: तिरुपति दर्शन के लिए जाएंगे राजस्थान के 1080 तीर्थयात्री, देखें तस्वीरें

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज प्रदेशभर के 1080 यात्री तिरुपति जा रहे है। वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी, इसमें जयपुर संभाग के अलावा बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के यात्री दुर्गापुरा से ट्रेन में सवार होंगे। वहीं भरतपुर संभाग के यात्री सवाईमाधोपुर से ट्रेन में सवार होंगे, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग के यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

जयपुरDec 13, 2022 / 11:20 am

Santosh Trivedi

7.jpg
1/7

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में राजस्थान के यात्री तिरुपति दर्शन के लिए जा रहे हैं

6.jpg
2/7

योजना के तहत 7वीं बार ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है।

5.jpg
3/7

सीनियर सिटीजन ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी

1_1.jpg
4/7

जयपुर के अलावा सवाई माधोपुर और कोटा से भी ट्रेन जाएगी।

4.jpg
5/7

सबसे ज्यादा 340 वरिष्ठ नागरिक जयपुर से तिरुपति जा रहे हैं

3.jpg
6/7

सीनियर सिटीजन ट्रेन 15 दिसंबर को सुबह 4 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

8.jpg
7/7

जयपुर के अलावा बीकानेर, जोधपुर, अजमेर के यात्री दुर्गापुरा से ट्रेन में सवार होंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Rajasthan: तिरुपति दर्शन के लिए जाएंगे राजस्थान के 1080 तीर्थयात्री, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.