जयपुर

राजस्थान में यहां स्थापित होगी हनुमानजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, हाथ जोड़े की मुद्रा में होंगे पवनपुत्र

रसराज प्रभु श्रीनाथजी की धरा पर नटराज की 351 फीट की प्रतिमा बनने के बाद अब अंजनि के लाल हनुमानजी की अलौकिक भाव की प्रतिमा प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में स्थापित होगी। इसका भूमि पूजन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को होगा।

जयपुरApr 06, 2023 / 11:30 am

Santosh Trivedi

गिरिराज सोनी/नाथद्वारा (राजसमंद)। रसराज प्रभु श्रीनाथजी की धरा पर नटराज की 351 फीट की प्रतिमा बनने के बाद अब अंजनि के लाल हनुमानजी की अलौकिक भाव की प्रतिमा प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में स्थापित होगी। इसका भूमि पूजन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को होगा।

गिरिराज पर्वत पर स्थित गिरिराजेश्वर महादेवजी मंदिर के पास प्रभु श्रीनाथजी के भक्त मुंबई के श्रद्धालु वैष्णव गिरीश भाई रतीलाल शाह की ओर से प्रस्तावित हनुमानजी की 108 फीट की प्रतिमा के निर्माण का भूमि पूजन गुरुवार दोपहर श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा राजभोग दर्शन के बाद करेंगे।

श्रद्धालु गिरीश भाई एवं मंदिर मंडल अधिकारी, मंदिर के सेवाकर्मी भी मौजूद रहेंगे। भूमि पूजन के बाद प्रारंभ होने वाले कार्य के लिए 15 फीट का चबूतरानुमा फांउडेशन तैयार किया जाएगा। उसके बाद उस पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गिरिराज पर्वत की ऊंचाई पर बनने से यह प्रतिमा दूर से देखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें

ये हैं राजस्थान के 5 चमत्कारी हनुमान मंदिर, करें दर्शन

हाथ जोड़े की मुद्रा में होंगे पवनपुत्र
प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में स्थापित होने वाली प्रतिमा हनुमानजी के खड़े हुए भाव के साथ हाथ जोड़े हुए मुद्रा में होगी एवं उनकी गदा उनके बाएं पैर के पास होगी। इस भाव मुद्रा से उनके दर्शन शहर के सभी क्षेत्र के साथ राजसमंद एवं उदयपुर रोड आदि कई क्षेत्र से दर्शन होंगे।

दक्षिणमुखी होगी प्रतिमा
हनुमानजी की प्रतिमा का श्रीमुख दक्षिण में होगा। इस बारे में दानदाता गिरिश भाई ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी का श्रीमुख उत्तर में है, ऐसे में हनुमानजी ठाकुरजी के सामने हाथ जोडऩे के भाव से दक्षिणमुखी होंंगे, जिनका मुख पूरे 90 डिग्री के कोण में दक्षिण की ओर होगा।

यह भी पढ़ें

कलयुग में धर्म के रक्षक, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड जयबजरंगबली

एक करोड़ की आएगी लागत
हनुमानजी की प्रतिमा को बनाने के लिए लगभग एक करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत आएगी, जो गिरिश भाई के द्वारा ही निर्मित कराई जाएगी। यह प्रतिमा कार्य प्रारंभ होने के बाद लगभग छह माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां स्थापित होगी हनुमानजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, हाथ जोड़े की मुद्रा में होंगे पवनपुत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.