जयपुर

BIG News : बकाया बिजली बिल चुकाने पर ब्याज और पेनल्टी में 100 फीसदी छूट

जयपुर. बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2022 तक की बकाया राशि के मामलों में यह छूट प्रभावी होगी।

जयपुरFeb 03, 2023 / 11:07 pm

Anand Mani Tripathi

Jaipur Discom एक अप्रेल से लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा,Jaipur Discom एक अप्रेल से लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा,Jaipur Discom एक अप्रेल से लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा,Jaipur Discom एक अप्रेल से लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा,Jaipur Discom एक अप्रेल से लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा

जयपुर. बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2022 तक की बकाया राशि के मामलों में यह छूट प्रभावी होगी।
वहीं, कृषि श्रेणी के नियमित व कटे हुए कनेक्शनों के लिए योजना 31 मार्च, 2023 तक और अन्य श्रेणियों के लिए 30 जून, 2023 तक लागू रहेगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने पिछले 3 वर्ष में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया हो। इसमें बिजली चोरी व दुरुपयोग के मामले शामिल नहीं होंगे।

पत्रावली प्रक्रिया अब इलेक्ट्राॅनिक मोड पर

जयपुर डिस्काॅम में अब हर पत्रावली इलेक्ट्रॉनिक मोड पर ही संधारित की जाएगी। डिस्कॉम एमडी अजीत सक्सेना ने इसकी सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में ई-फाइलिंग प्रक्रिया ही अपनाई जाएगी। सक्सेना ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को तत्काल पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच सम्बन्धी मामले, न्यायालय-वादकरण सम्बन्धी और अति गोपनीय, गोपनीय पत्रावलियों को ई-फाइल सिस्टम से अलग रखा गया है।

Hindi News / Jaipur / BIG News : बकाया बिजली बिल चुकाने पर ब्याज और पेनल्टी में 100 फीसदी छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.