scriptCorona से जूझ रहे भीलवाड़ा और झुंझुनू के कलेक्टरों की मदद करेंगे 10 RAS अफसर, आदेश जारी | 10 RAS Transferred In Rajasthan Due To Coronavirus | Patrika News
जयपुर

Corona से जूझ रहे भीलवाड़ा और झुंझुनू के कलेक्टरों की मदद करेंगे 10 RAS अफसर, आदेश जारी

( Coronavirus ) प्रदेश के भीलवाड़ा और झुंझुनू के जिला कलेक्टरों की मदद के मद्देनजर राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने एक और फैसला लिया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करके 10 RAS अफसरों को भीलवाड़ा और झुंझुनू जिला कलेक्टरों के साथ आगामी आदेशों तक अस्थाई रूप से सेवाएं देने के लिए कहा है।

जयपुरMar 29, 2020 / 01:26 am

abdul bari

जयपुर।
प्रदेश के भीलवाड़ा और झुंझुनू के जिला कलेक्टरों की मदद के मद्देनजर राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने एक और फैसला लिया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करके 10 RAS अफसरों को भीलवाड़ा और झुंझुनू जिला कलेक्टरों के साथ आगामी आदेशों तक अस्थाई रूप से सेवाएं देने के लिए कहा है।

सूची के मुताबिक आरएएस अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा, अर्जुन राम चौधरी , राजनारायण शर्मा, कमलेश आबूसरिया और हेमंत स्वरूप माथुर को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के पास लगाया गया है। जबकि राजेंद्र विजय , हरिमोहन मीणा, हरफूल सिंह यादव , सुरेश चंद्र और अबू सुफियान चौहान को जिला कलेक्टर झुंझुनू कार्यालय में लगाया गया है। गौरतलब है कि इन दोनों ही जिलों में अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक संख्या में कोरोनावायरस ( coronavirus ) के पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं।
6 आईएएस अफसरों के भी तबादले

दूसरी ओर कार्मिक विभाग ने शनिवार को ही एक आदेश जारी कर 6 आईएएस अफसरों के भी तबादले किए हैं।आदेश के मुताबिक रविशंकर श्रीवास्तव को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, नवीन जैन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, नन्नू मल पहाड़िया को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, विश्राम मीणा को जिला कलेक्टर बाड़मेर, अंशदीप को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर,गवांडे प्रदीप केशवराव को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक आईईसी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर लगाया गया है।

Hindi News / Jaipur / Corona से जूझ रहे भीलवाड़ा और झुंझुनू के कलेक्टरों की मदद करेंगे 10 RAS अफसर, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो