जयपुर

10 June : राजस्थान में मौसम के ‘बदले-बदले’ मिज़ाज़ से लेकर AI पर केंद्र सरकार की तैयारी तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

10 June Top and Latest News : राजस्थान में मौसम के ‘बदले-बदले’ मिज़ाज़ से लेकर AI पर केंद्र सरकार की तैयारी तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

जयपुरJun 10, 2023 / 09:02 am

Nakul Devarshi

सुविचार
”माना कि हम किसी का भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो ज़रूर कर ही सकते हैं”

 

आज क्या ख़ास?
– जयपुर में आज ‘म्हारो जयपुर, प्यारो जयपुर’ अभियान के तहत निकाला जाएगा पैदल मार्च, सभी धर्मों के धर्मगुरु और आमजन होंगे शामिल, शहर को दो ज़िलों में विभाजित करने का जताएंगे विरोध

– जयपुर के आदर्श नगर स्थित स्वामी गंगादास महाराज का 86वां भंडारा महोत्सव आज, 15 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए बनाया जा रहा 320 किलो दाल और 1500 किलो आटे से लंगर प्रसाद

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दो दिवसीय दौरा आज से, विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक रैलियों में होंगे शामिल

– गोवा के पंजिम स्थित राजभवन में ‘जैकफ्रूट फेस्टिवल’ आज, तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और बिहार राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी होंगे शामिल

– मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में ‘लाडली बहना’ योजना के लिए राशि करेंगे जारी, हर लाड़ली बहन के खाते में आएंगे 1 हज़ार रुपए

– असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज रहेंगे मणिपुर दौरे पर, सीएम बीरेन सिंह से करेंगे मुलाक़ात, मणिपुर हिंसा में जारी तनावपूर्ण स्थिति पर करेंगे बातचीत

– कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया आज मैसूर में निकालेंगे ‘धन्यवाद रैली’

– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तिरुपति दौरा, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित एक सार्वजनिक रैली को करेंगे संबोधित

– एफआईएच प्रो लीग पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप में आज भारत का सामना नीदरलैंड से, नीदरलैंड के आइंटहॉवन में रात 9:10 बजे मैच

– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे फाइनल मैच का आज चौथा दिन, दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच

 

काम की खबरें

– राजस्थान के अगले दो दिन तक आंधी और बारिश के आसार, शुक्रवार को मौसम के दिखे दो रंग, 43 डिग्री तापमान के साथ कोटा रहा सबसे गर्म, तो भरतपुर में हुई झमाझम बरसात

– गर्मियों के सीज़न में बारिश ने डाला एसी-कूलर के बाज़ार पर असर, बिक्री में आई करीब 60 फ़ीसदी तक की गिरावट, करोड़ों का व्यापार प्रभावित

– जयपुर कमिश्नरेट के इस साल के जनवरी से मई तक के क्राइम आंकड़े डराने वाले, हर तीसरे दिन महिला से बलात्कार तो हर महीने अपहरण के 34 मामले निकले झूठे

– राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया अध्यापक भर्ती लेवल-2 के अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी और उर्दू विषयों का परीक्षा परिणाम

– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को रेगुलेट करने की तैयारी में भारत सरकार, डिजिटल इंडिया बिल पर हितधारकों के साथ इसी महीने चर्चा संभव, नया ‘पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल’ भी संदन में जल्द होगा पेश

– दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद से जुड़े गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर दाखिल की रिव्यू पेटिशन- 30 जून को होगी सुनवाई, प्रधानमंत्री की डिग्री की प्रति देने की याचिका हाईकोर्ट कर चुका है खारिज

– जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में केबल कार में आई तकनीकी खामी से फंसे 250 पर्यटकों को सकुशल निकाला, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन- बड़ा हादसा टला

– कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा और दिल्ली राज्य का प्रभारी

– कर्नाटक में 11 जून से मुफ्त में बस यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, पहली गारंटी को लागू करेगी कांग्रेस सरकार

– पश्चिम बंगाल में माकपा के साथ गठबंधन कर पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

– ओडिशा सरकार ने उस हाई स्कूल की इमारत को गिराना शुरू किया जिसमें ट्रेन हादसे के शव रखे थे, डर के मारे बच्चों ने छोड़ दिया था स्कूल आना

– यूपी के लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड के दौरान घायल बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने निकाली गोली

– दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों रुपए की लूट, क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आए थे लुटेरे

– सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को धमकी मामला, मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा

– हरियाणा में ED की कार्रवाई, M3M बिल्डर्स के प्रमोटर रूप बंसल को गुरुग्राम से किया गया गिरफ्तार

– मणिपुर हिंसा मामलों की जांच के लिए CBI ने SIT का किया गठन

– कुख्यात माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज स्थित जमीन पर बने फ्लैटों की निकाली जाएगी लॉटरी

– बिहार में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 जून से भरे जाएंगे आवेदन

– बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम अकाउंट के सभी पोस्ट डिलीट करके एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हूं, सोशल मीडिया से ब्रेक”

– ब्रिटेन स्थित मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के सर्वर पर साइबर अटैक, हैकर्स की एक्टिविटी की मिली जानकारी

– रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऐलान, ‘जुलाई में बेलारूस में तैनात करेंगे सामरिक परमाणु हथियार’

– डब्ल्यूटीसी फाइनल में फॉलोऑन टालने में सफल रहा भारत, रहाणे-ठाकुर के 7वें विकेट की 109 रन की साझेदारी से बने 296 रन, 296 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

– पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, टीम इंडिया के विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने पर उठाये सवाल

 

Hindi News / Jaipur / 10 June : राजस्थान में मौसम के ‘बदले-बदले’ मिज़ाज़ से लेकर AI पर केंद्र सरकार की तैयारी तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.