जयपुर

बीसलपुर बांध: गेट खुल गए, लेकिन क्या आप जानते हैं बांध के बारे में ये दस रोचक जानकारियां…

Bisalpur Dam : बांध अब भर गया। गेट भी खोल दिए। बांध में कितने गेट हैं? कितनी बार खुले, क्या सभी खुले हैं गेट ? कुछ ऐसी ही 10 प्रमुख जानकारियों के बारे में आप भी जानिए…

जयपुरSep 06, 2024 / 04:13 pm

rajesh dixit

बीसलपुर बांध के शुक्रवार को दो गेट खुले

जयपुर। आखिर बीसलपुर बांध के गेट शुक्रवार सुबह 11 बजे खुल ही गए। सितम्बर माह में मानसून सक्रिय होने से बांध में अच्छा-खासा पानी आ गया। बांध इस समय 100 फीसदी भर चुका है। बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी शुक्रवार सुबह तक 3.90 मीटर गेट के साथ बह रही है। ऐसे में बांध के दो गेट एक-एक मीटर तक खोले गए हैं।
यह भी पढें : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

बांध में बारे आप 10 बातें भी जानिए….

1-बांध में कुल 18 गेट हैं, जो 15 गुणा 14 मीटर की साइज के बने हैं।
2-बांध 7 वीं बार पूरा लबालब हुआ है। पिछली छह बार यह बांध अगस्त में लबालब हुआ है। पहली बार सितम्बर में इसके गेट खोले गए।

3-बांध के सभी गेट आज तक एक बार नहीं खोले गए हैं। वर्ष 2019 में इस बांध के 18 में से 17 गेट खोले गए थे।
4-जयपुर, अजमेर और टोंक के शहरी और कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होती है।

5-बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है। जो इस समय पूरा भर चुका है।
6-बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी 5 सितम्बर को आया। इस दिन एक ही दिन में 40 सेंटीमीटर तक पानी आया है।

7-त्रिवेणी का बहाव गेज सर्वाधिक 25 अगस्त को सर्वाधिक रहा था। इस दिन त्रिवेणी 4.30 मीटर गेज के साथ बही थी।
8-वर्ष 2004 में निर्माण के बाद पहली बार बांध के गेट खुले थे।

9-बांध के एक गेट से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं। इस तरह कुल 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
10-बीसलपुर बांध के गेट संख्या 9 व 10 खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी शुरू। बांध में 18 गेट हैं। ये दोनों गेट बांध के बीचों-बीच आते हैं।

यह भी पढें : Bisalpur Dam 6 September Latest Update : बांध लबालब और खुल गए गेट
यह भी पढें : Bisalpur Dam…Alert…Alert… त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर

यह भी पढें : Triveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: गेट खुल गए, लेकिन क्या आप जानते हैं बांध के बारे में ये दस रोचक जानकारियां…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.