scriptबहन ने कराया अपने ही भाई के खिलाफ 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज | 1.70 crores fraud case in jaipur : Sister filed case against brother | Patrika News
जयपुर

बहन ने कराया अपने ही भाई के खिलाफ 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

एक बहन ने अपने ही भाई के खिलाफ एक करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी ( fraud case in jaipur ) का आरोप लगाया है। बहन का आरोप है कि भाई ने अपने मिठाई व्यवसाय में पैसा निवेश कर मुनाफे का झांसा दिया था। पुलिस ( jaipur police ) ने मामला दर्ज कर लिया है।

जयपुरSep 28, 2019 / 01:18 am

abdul bari

बहन ने कराया अपने ही भाई के खिलाफ 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बहन ने कराया अपने ही भाई के खिलाफ 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जयपुर

प्रतापनगर थाने में एक बहन ने अपने ही भाई के खिलाफ एक करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी ( fraud case in jaipur ) का आरोप लगाया है। बहन का आरोप है कि भाई ने अपने मिठाई व्यवसाय में पैसा निवेश कर मुनाफे का झांसा दिया था। पुलिस ( jaipur police ) ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस ने बताया कि मेंदला उर्फ झुझारपुरा निवासी लट्टू देवी ने मामला दर्ज कराया है कि उसके भाई रामकरण मीणा निवासी कोटखावदा के खेड़ा जगन्नाथपुरा की सांगानेर, प्रतापनगर में लक्ष्मी स्वीट कैटर्स नाम से दुकान और कैटरिंग का व्यवसाय है। सगा भाई होने के बाद भी आरोपी और उसके बेटे पोते ने मिलकर मिठाई की दुकान में निवेश करने, मोटा मुनाफा देने और अन्य कारण बताते हुए 2001 से लेकर 2016 तक 1 करोड़ 30 लाख रुपए हड़प लिए।

पंचों की मौजूदगी में डेढ़ करोड़ देने पर सहमति

जब पैसे को लेकर झगड़ा होने लगा तो पंचों की मौजूदगी में सूद समेत 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए देने पर सहमति बनी, लेकिन उसने उस सहमति कागज पर दस्तखत नहीं किए, बल्कि उनकी तरफ से एक साल में राशि लौटाने की बात एक रिश्तेदार ने लिखी।
आरोप लगाकर थाने में कर दी शिकायत

पीडि़ता का आरोप है कि भाई ने रुपए देने की बजाय सांगानेर थाने में उसके खिलाफ मारने की धमकी देने और खुद आत्महत्या ( suicide ) करने का आरोप लगाते हुए परिवाद थाने में दे दिया।

Hindi News / Jaipur / बहन ने कराया अपने ही भाई के खिलाफ 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो