यह है पूरा मामला ( jaipur crime news ) पुलिस ने बताया कि मेंदला उर्फ झुझारपुरा निवासी लट्टू देवी ने मामला दर्ज कराया है कि उसके भाई रामकरण मीणा निवासी कोटखावदा के खेड़ा जगन्नाथपुरा की सांगानेर, प्रतापनगर में लक्ष्मी स्वीट कैटर्स नाम से दुकान और कैटरिंग का व्यवसाय है। सगा भाई होने के बाद भी आरोपी और उसके बेटे पोते ने मिलकर मिठाई की दुकान में निवेश करने, मोटा मुनाफा देने और अन्य कारण बताते हुए 2001 से लेकर 2016 तक 1 करोड़ 30 लाख रुपए हड़प लिए।
पंचों की मौजूदगी में डेढ़ करोड़ देने पर सहमति जब पैसे को लेकर झगड़ा होने लगा तो पंचों की मौजूदगी में सूद समेत 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए देने पर सहमति बनी, लेकिन उसने उस सहमति कागज पर दस्तखत नहीं किए, बल्कि उनकी तरफ से एक साल में राशि लौटाने की बात एक रिश्तेदार ने लिखी।