scriptWinter Weather: कड़ाके की ठंड में बारिश से भीग रहा बस्तर, देखें Photos | Patrika News
जगदलपुर

Winter Weather: कड़ाके की ठंड में बारिश से भीग रहा बस्तर, देखें Photos

Winter Weather: इस कड़ी में मौसम विभाग ने मुताबिक सरगुजा से बस्तर संभाग तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की स्थिति बनी हुई है।

जगदलपुरDec 08, 2024 / 05:28 pm

Laxmi Vishwakarma

Winter Weather
1/5
Winter Weather: आमतौर पर दिसंबर के शुरुआती सप्ताह से ही बस्तर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। पारा 10 डिग्री के करीब या कई बार इससे नीचे भी चला जाता है।
Winter Weather
2/5
Winter Weather: इस बार दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम बदला हुआ है। बादल छाए रहने की बीच बारिश की स्थिति बन रही है। पहले एक सप्ताह तक फेंगल तूफान की वजह से बारिश की स्थिति बनी और अब बस्तर तक आ रही नमीयुक्त हवा ने मौसम बदला हुआ है और बारिश हो रही है।
Winter Weather
3/5
Winter Weather: मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बस्तर तक नमी युक्त हवाओं का आगमन बंगाल की खाड़ी से हो रहा है। साथ ही एक हवा का समिलन क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे लगे छत्तीसगढ के ऊपर होने की संभावना बन रही है।
Winter Weather
4/5
Winter Weather: इस वजह से बारिश का दौर 8, 9 और 10 दिसबर तक भी जारी रहेगा। इस बीच न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 10 दिसबर के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
Winter Weather
5/5
Winter Weather: शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की वजह से 10 तारीख तक बारिश की स्थिति बन रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Winter Weather: कड़ाके की ठंड में बारिश से भीग रहा बस्तर, देखें Photos

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.