Winter Dandruff: सर्दी में डैंड्रफ के कारण नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा
Winter Dandruff: सर्दी में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। ज्यादातर लोग इससे परेशान रहते हैं। आइए जानें कैसे इस समस्या से आसानी से पाया जाए छुटकारा…
Winter Dandruff: Cleanliness (साफ-सफाई)- बालों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। दरअसल स्कैल्प साफ न होने से मृत कोशिकाएं हटती नहीं हैं, इसलिए डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है। सप्ताह में 2-3 बार बाल धोएं। ध्यान रखें ज्यादा भी नहीं धोना है।
2/5
Winter Dandruff: Lotion Oil (लोशन व तेल)- सिर की त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए तेल लगाना बेहद जरूरी है। नारियल तेल, बादाम तेल या टी-ट्री ऑयल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें और 1-2 घंटे बाद बाल धो लें। डैंड्रफ की समस्या काफी कम हो जाएगी।
3/5
Winter Dandruff: Exfoliation (एक्सफोलिएशन)- स्कैल्प एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया से स्कैल्प की डीप क्लीनिंग होती है, जिससे सिर में चिपकी गंदगी पूरी तरह साफ हो जाती है।
4/5
Winter Dandruff: Aloe Vera (एलोवेरा)- एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर है। इसके जैल से त्वचा, बालों और हैल्थ से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। बालों के लिए भी काफी अच्छा रहता है।
5/5
Winter Dandruff: Restore Moisture (नमी)- स्कैल्प की नमी बनाए रखना डैंड्रफ और अन्य बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत जरूरी है। 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच जैतून तेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ें। फिर धो लें।