शहर के लालबाग इलाके में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किये जा रहे पेयजल व्यवस्था का बूरा हाल है। यहां पर अनेक लोगों द्वारा अपने घरों में अवैध रूप से टूल्लू पंप लगाये जाने से कई घरों के नलों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। वहीं जिन घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है वहां बाहर नालियों के बीच लगे सार्वजनिक नलों से पानी ले रहे हैं। (Jagdalpur News Update) गन्दे नालियों के बीच नल कनेक्शन जोड़े जाने से पानी दूषित होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं शहर के शांतिनगर में लोगों के घरों में नल के पानी में कीड़े निकल रहे हैं जिससे यहां के लोग पीने की पानी को पीने से परहेज कर रहे हैं व अन्य इलाकों से पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें
आरोपी की तलाश में रायपुर पहुंची केरल पुलिस, सूचना देने पर मिलेगा 25 हजार , देखें VIDEO
कई घरों में अवैध टूल्लू पंप शहर के अधिकांश वार्डों में लोग अवैध टूल्लू पंप लगाने वालों से परेशान हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के अवैध पंप के उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लालबाग, नयामुडा, नयापारा, शांतिनगर, कुम्हारपारा और राउतपारा जैसे दर्जनों इलाकों में लोग नलों में टूल्लू पंप का उपयोग करने में लगे हैं (CG Jagdalpur News) जिसकी वजह से यहां लोगों के घरों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि लोगों को नलों का मासिक राशि देने के बावजूद पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। यह भी पढ़ें
23 की उम्र में बनी निवेशक, दूसरों को समझा रहीं पैसे का गणित
गन्दे नाली के उपर लगे नल से भर रहे पानी शहर के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले लालबाग में इन दिनों लोगों को नलों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर लोग पानी के लिये बाहर लगे नलों से पीने का पानी की व्यवस्था कर रहे है। पत्रिका ने इस समस्या की पड़ताल में लालबाग पहुंच कर देखा कि कुछ महिलायें गन्दे नाली के उपर लगे नल से पानी भर रहे हैं। (Jagdalpur News today) उन महिलाओं से पूछने पर बताया कि यहां पर नल कनेक्शन है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होने से उन्हें बाहर से पानी लेना पड़ता है। यह पानी उन्हें गन्दे नालियों के बीच लगे नलों से लेना पड़ रहा है। नाली से मिलने वाला पानी दूषित होने से लोगों को बिमारियों का खतरा बना हुआ है। यह भी पढ़ें