Bastar Boda: बाजार में आ गई देश की सबसे महंगी सब्जी ‘बोड़ा’, खरीदने मची होड़, चल रहा 2 हजार रूपए किलो
आलू प्याज व टमाटर के विकल्प खोज रहे लोग : आलू, प्लाज व टमाटर महंगे होने के चलते लोगों का बजट बिगडऩा शुरू हो गया है। इसलिए अब लोग इनका विकल्प ढूंढ रहे हैं। व्यापारी संजीव ने बताया कि टमाटर की कीमत बढऩे का बिक्री पर सीधा असर बढ़ा है। वे रोजाना जितना माल बेचते थे आज उसकी कीमत बढऩे की वजह से बिक्री आधी रह गई है। बिक्री कम न हो इसका भी ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि इसमें माल खराब होने का डर रहता है। यही वजह है कि वे कई बार नुकसान में भी माल बेच रहे हैं। वहीं सामान खरीदने पहुंच रहे लोगों का भी कहना है कि महंगाई कम होनी चाहिए।Vegetable Price Hike: आलू और प्याज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता
खासकर टमाटर, आलू और प्लाज की कीमतों के बढऩे की तरफ नजर डालें पता चलता है कि पिछले कुछ हफ्ते में ही इसमें अचानक उछाल आया है। शहर की सबसे बड़ी मंडी संजय बाजार के व्यापारी बताते हैं कि बस्तर में आलू और प्याज को लेकर हम पूरी तरह से दूसरे राज्यों पर निर्भर रहते हैं। टमाटर की खेती यहां होती है, लेकिन उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है और न ही इतना उत्पादन की इससे बस्तर की मांग को पूरा किया जा सके। यही वजह है कि इनके लिए आंध्र, तेलंगाना और तमिलनाडू समेत अन्य राज्यों से मंगाना पड़ता है।फैक्ट फाइल
सब्जी थोक – रिटेलआलू 30-35 – 40-45
प्याज 34-38 – 40-50
टमाटर 50-60 – 60- 70