scriptTulsi Vivah 2024: 12 या 13 नवंबर कब है तुलसी विवाह? यहां जानें तिथि व शुभ मुहूर्त | Tulsi Vivah 2024: Know date and auspicious time of Tulsi marriage | Patrika News
जगदलपुर

Tulsi Vivah 2024: 12 या 13 नवंबर कब है तुलसी विवाह? यहां जानें तिथि व शुभ मुहूर्त

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है। आखिर इस साल यह 12 नवंबर या 13 नवंबर को किस दिन मनाया जाएगा तुलसी विवाह? तो आइए जानते हैं सही तारीख…

जगदलपुरNov 08, 2024 / 02:57 pm

Khyati Parihar

Tulsi Vivah 2024: Know date and auspicious time of Tulsi marriage
Tulsi Vivah 2024: हिन्दू धर्म में कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है। यह विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है। इस वर्ष तुलसी विवाह 12 नवम्बर को मनाया जा रहा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह कराने से दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा शादी होने में किसी भी प्रकार की बाधा दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह का योग बनता है। तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी या फिर उसके अगले दिन होता है। इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है।

शुभ योग में होगा तुलसी विवाह

ज्योतिषाचार्य पं दिनेश दास ने बताया कि तुलसी विवाह के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, हर्षण योग और वज्र योग लग रहा है। कामना पूर्ति के लिए तुलसी विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ करवाया जाता है। इस दिन12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत भी किया जाएगा। मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय हैं और उनके बिना विष्णु भगवान की पूजा पूरा नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें

Dev Dussehra 2024: चार दिन पहले मनाया देश का पहला देव दशहरा, 52 गांव के देवी-देवता हुए शामिल

12 नवंबर को तुलसी विवाह

ज्योतिष दिनेश दास के मुताबिक कार्तिक शुक्ल एकादशी युक्त द्वादशी तिथि के प्रदोष काल में तुलसी विवाह कराना उत्तम माना जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर मंगलवार को शाम 4 बजकर 4 मिनट से 13 नवंबर बुधवार दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक है। ऐसे में तुलसी विवाह 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी के दिन होगा क्योंकि उस दिन तुलसी विवाह के लिए एकादशी द्वादशी युक्त प्रदोष मुहूर्त प्राप्त हो रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / Tulsi Vivah 2024: 12 या 13 नवंबर कब है तुलसी विवाह? यहां जानें तिथि व शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो