जगदलपुर

Train Schedule: रेल यात्रियों की बढ़ी पेरशानी, 3 दिनों तक प्रभावित रहेंगी बस्तर से चलने वाली दो ट्रेनें…

Train Schedule: 7 जनवरी को जगदलपुर से किरंदुल तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर (08552) है वह जगदलपुर से छुटेगी। 8 जनवरी से इस रूट में संचालन सामान्य हो जाएगी।

जगदलपुरJan 04, 2025 / 05:51 pm

Laxmi Vishwakarma

Train Schedule: वाल्टेयर डिवीजन के अंतगर्त कोरापुट-किरंदुल सेक्शन पर एलएचएस कार्यों के लिए कट एंड कवर विधि द्वारा सेगमेंट बॉक्सों के प्लेसमेंट के लिए ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक के संबंध में कोचिंग ट्रेनों का शॉर्ट-टर्मिनेशन किया गया है। इसके चलते बस्तर से चलने वाली दोनों ट्रेनें प्रभावित होंगी।

Train Schedule: 5 जनवरी को जगदलपुर तक ही चलेगी ट्रेनें

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि किरंदुल-कोरापुट के बीच कई तरह के कार्य होने हैं। यही वजह है कि इस रूट में चलनी वाली ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनट किया जा रहा है। इस दौरान किरंदुल तक चलने वाली दोनों ही ट्रेने 5 से 7 जनवरी को प्रभावित रहेंगी और सिर्फ जगदलपुर तक ही चलेंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर (18514) विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस 5 जनवरी को जगदलपुर तक ही चलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: हावड़ा-मुंबई रूट के यात्री ध्यान दें.. 16 जुलाई तक कम नहीं होगी परेशानी, कई ट्रेनें ब्लॉक में फंसी

8 जनवरी से सामान्य हो जाएगी इस रूट में संचालन

वहीं किरंदुल विशाखापटनम ट्रेन नंबर (18513) जो 6 जनवरी को जिसे किरंदुल स्टेशन से छुटना चाहिए था वह जगदलपुर से छुटेगी। इसी तरह विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर 6 जनवरी को ट्रेन नंबर (08551) जगदलपुर तक ही संचालित होगी। वहीं 7 जनवरी को जगदलपुर से किरंदुल तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर (08552) है वह जगदलपुर से छुटेगी। 8 जनवरी से इस रूट में संचालन सामान्य हो जाएगी।

नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट

Train Schedule: बता दें कि वाल्टेयर रेलमंडल ने किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है। बदला हुआ समय बुधवार 1 जनवरी से लागू हो गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से शाम 4.30 बजे निकलेगी, जबकि ये ट्रेन पहले दोपहर 3 बजे छूटती थी।
वहीं रात 3.40 बजे ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी, जबकि पहले ये ट्रेन रात 2.40 बजे पहुंचती थी। (chhattisgarh news) रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि तय किए गए नए समय की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट व नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट कर दिया है। नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से अब शाम 4.30 बजे छूटेगी।

Hindi News / Jagdalpur / Train Schedule: रेल यात्रियों की बढ़ी पेरशानी, 3 दिनों तक प्रभावित रहेंगी बस्तर से चलने वाली दो ट्रेनें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.