bell-icon-header
जगदलपुर

टमाटर हुई सस्ती तो प्याज का बढ़ा भाव, इतने तक पंहुचा दाम, चेक करें आज का रेट

Vegetable’s Price Hike Today : टमाटर सस्ती होने के बाद अब प्याज महंगी हो गई है।

जगदलपुरAug 17, 2023 / 01:41 pm

Kanakdurga jha

टमाटर हुई सस्ती तो प्याज का बढ़ा भाव, इतने तक पंहुचा दाम, चेक करें आज का रेट

Vegetable’s Price Hike Today : टमाटर के भाव 200 रुपए प्रतिकिलो से घटकर अब 60 से 80 रुपए तक कम हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ अब प्याज की बड़ी कीमत ने आम जनता को रुला रही है। कुछ दिनों पहले 20 से 25 रुपए किलो में बिकने वाले प्याज का दाम अब 35 से 40 रुपए तक पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें

किताब-कलम छोड़ आंदोलन पर उतरे छात्र, शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

प्याज की अचानक बढ़ी हुई कीमत से लोगों को चिंता सताने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम स्थिर रहेंगे। वहीं कीमत बढ़ने की वजह से अन्य राज्यों में प्याज की फसल को नुकसान और स्टॉक कम होना बताया जा रहा है। बारिश में सब्जियों के दाम में हर साल वृद्धि देखी की जाती है, प्याज और आलू की कीमत दो गुनी हो जाती है। ऐसे में खुदरा बाजार में बुधवार को गोल बाजार और संजय बाजार में 35 से 40 रुपए किलो में लोगों ने प्याज खरीदा।
यह भी पढ़ें

बस्तर के होनहार युवाओं ने जीता मुख्यमंत्री का दिल, छात्रों की सुविधाओं के लिए CM बघेल ने किए बड़े फैसले

वहीं विक्रेताओं का कहना है, कि प्याज का स्टॉक अगस्त के अंत तक काफी घटने की उम्मीद है। जिससे 15-20 दिनों तक बाजार में आपूर्ति में कमी और ऊंची कीमतों का सामना करने की संभावना है।

Hindi News / Jagdalpur / टमाटर हुई सस्ती तो प्याज का बढ़ा भाव, इतने तक पंहुचा दाम, चेक करें आज का रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.