जगदलपुर. थर्ड जेंडर और LGBTQ समुदाय हमेशा से अपने अधिकारों और गौरव के लिए सदृढ़ रहे है। इनके इसी गौरव को उत्साह पूर्वक एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। जिसमे पूरा जून का महीना “प्राइड मंथ’ यानि की समुदाय के गौरव, एकजुटता और समानता के लिए समर्पित है। ऐसे ही संदेश देने जिले के दो दर्जन से ज्यादा थर्ड जेंडर समुदाय के लोगो ने मार्च निकाला। संजय बाज़ार से निकल कर इन्होंने शहर का भ्रमण किया।
चेतना चाइल्ड एंड वुमन वेलफेयर सोसाइटी जगदलपुर द्वारा थर्ड जेंडर समुदाय तथा LGBT समदुयों के लिए प्राइड यानि गौरव का महीना माने जाने वाले जून माह के समापन के अवसर पर रविवार को संजय मार्किट में “बस्तर प्राइड मार्च” का आयोजन किया। समुदाय के प्राइड फ्लैग जिसमें छह रंगों का समावेश है जो समुदाय के गौरव, सम्मान, प्रेम, सौहार्द आदि के प्रतीक माने जाते हैं का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में समुदाय के सदस्यों ने कोरोना महामारी के दौर में मार्किट के सभी लोगों और दुकानदारों और सब्जी एवं फल विक्रेताओं को मास्क बांटा और सभी से सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया। चेतना संस्था गत 10 वर्षो से थर्ड जेंडर एवं समलैंगिक समुदायों के उत्थान के प्रति अग्रसर होकर कार्य कर रही है।