scriptWeather Update: अगले तीन दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसेगा बादल | There will respite from rain for next three days rain heavily with thunderstorms | Patrika News
जगदलपुर

Weather Update: अगले तीन दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसेगा बादल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन तक बस्तर में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। एक सिस्टम राज्य में उत्तर से दक्षिण तक बना हुआ है।

जगदलपुरMay 13, 2024 / 03:15 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Weather Alert: समूचे बस्तर संभाग का मौसम इन दिनों बदला हुआ है। शनिवार के बाद रविवार को भी अंचल में बारिश हुई। रविवार दोपहर तीन बजे से ही बारिश शुरू हो गई जो शाम 5 बजे तक जारी रही। दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री पर पहुंच गया जो कि सामान्य से 4.2 डिग्री कम था।
यह भी पढ़ें

भाई ने टंगिया से छाती का कर दिया दो टुकड़ा, घर में चारों ओर खून ही खून, इलाके में सनसनी

न्यूनतम तापमान भी 24.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन तक बस्तर में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। एक सिस्टम राज्य में उत्तर से दक्षिण तक बना हुआ है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है और बारिश हो रही है। अप्रैल महीने में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया तो वहीं मई की शुरुआत के साथ ही राहत की स्थिति बनी हुई है। मई में अब तक तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा है।

Hindi News / Jagdalpur / Weather Update: अगले तीन दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसेगा बादल

ट्रेंडिंग वीडियो