जगदलपुर

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: 2 दिन बाद भी नहीं मिला मुख्य आरोपी ठेकेदार का सुराग, पूर्व CM बोले – सुरेश कांग्रेस पार्टी में था लेकिन…

Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी ठेकेदार अभी भी फरार है।

जगदलपुरJan 06, 2025 / 08:54 am

Khyati Parihar

Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। 3 जनवरी को मुकेश की लाश मिलने और 4 जनवरी को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बावजूद पुलिस 5 तारीख तक सुरेश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
बीजापुर जिले में चर्चा है कि सुरेश हैदराबाद में कहीं पर छिपा हुआ है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हुई हैं। इसके बावजूद पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई है। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त हथियार और पत्रकार मुकेश का मोबाइल फोन भी पुलिस रिकवर नहीं कर पाई है। पत्रकारों के दबाव के बाद शुरुआत में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी तो पुलिस ने कर दी, लेकिन अब जांच की दिशा और तेजी पर सवाल उठने लगे हैं। इस सब के बीच बीजापुर एसपी को हटाने की भी मांग हो रही है।
यह भी पढ़ें

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में रितेश चंद्राकर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी

पूर्व सीएम भूपेश बोले… भाजपा में जाते ही हत्या की हिम्मत आई

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जगदलपुर में एनएसयूआई के कार्यक्रम युवा मन चो गोठ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी में था, लेकिन उन्होंने कुछ वक्त पहले पार्टी छोड़ी और भाजपा में चला गया। वह सीएम हाउस भी गया था। वहां से लौटते ही उसने हत्या करवा दी। भाजपा में जाने पर ही उसमें हत्या की हिम्मत आई। कांग्रेस में रहते हुए तो उसने ऐसा कुछ नहीं किया था।

किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी ने बताया गया कि मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नही जाएगा। जांच के लिए गठित SIT टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर जल्द से जल्द न्यायालय में अभियोजन हेतु चार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: 2 दिन बाद भी नहीं मिला मुख्य आरोपी ठेकेदार का सुराग, पूर्व CM बोले – सुरेश कांग्रेस पार्टी में था लेकिन…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.