कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार प्रेसवार्ता ले रहे अरविंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस में वापसी परिवार में वापसी की तरह है। एक साल तक राहुल से संपर्क में रहने के दौरान उन्होंने वादा किया था कि पार्टी की मदद करूंगा। इसलिए वापसी को लेकर लंबे समय तक सोचने के बाद वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा व राज्य सरकार प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए वे सरकार को फायदा पहुंचाने वाली कंपनी को एक एक कर बेच रहे हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता में उपनेताप्रतिपक्ष कवासी लखमा, विधायक दीपक बैज, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, राजमन बेंजाम, उमाशंकर शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद थे।
एनएमडीसी को फायदे के बावजूद फिर क्यों बेचा जा रहा!
नेताम ने कहा कि एनएमडीसी को इतने साल का अनुभव होने के बाद भी वे इसे निजी हाथों में सौंपना चाहती है। यह बेहद शर्मनाक हैं। इसलिए साफ है कि इसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की सीधी कोशिश की जा रही है। एनएमडीसी इतने समय तक इसे बेहतर तरीके से चलाया और अब तो उन्हें अनुभव भी हो गया है। साथ ही उन्होंने इसे चलाते हुए फायदे तक पहुंचाया है। इसलिए इसका निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा।