जगदलपुर

बस्तर राजा के खिलाफ जनता कर रही सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, ये है बड़ा विवाद

Supreme Court: रहवासियों में बढ़ी बेचैनी, आज होगी बड़ी बैठक

जगदलपुरOct 06, 2019 / 03:37 pm

CG Desk

बस्तर राजा के खिलाफ जनता कर रही सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, ये है बड़ा विवाद

बस्तर . बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव को हाई कोर्ट ने वृंदावन कॉलोनी और उसके आसपास की 38 एकड़ की जमीन का असल हकदार माना है। हिंदू उत्तराधिकारी अधिनियम के तहत आए इस फैसले से करीब 750 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। 1978 के बाद जिन लोगों ने इस इलाके में रानी वेदवती और उनके परिवार से जमीन खरीदी थी, उनकी बिक्री कोर्ट ने निरस्त कर दी है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चार IAS के बाद 7 IFS का हुआ तबादला, यहां देखें डिटेल

हाईकोर्ट ने बस्तर के वर्तमान राजा को विरासत में मिली संपत्ति का स्वाभाविक हकदार माना है। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व जस्टिस विमला सिंह कपूर की युगलपीठ ने विरासत में मिली संपत्ति पर वर्तमान राजा को संपत्ति का स्वाभाविक व परंपरानुसार हकदार मानते हुए पूर्व के बंटवारे को अपास्त कर दिया है। साथ ही बेची गई सभी संपत्ति को वापस लेने का निर्देश दिया है।
यह खबर जैसे ही जमीन पर काबिज परिवारों के बीच पहुंची उनमें हड़कंप मच गया। सभी एक दूसरे से हाई कोर्ट के आदेश के बारे में पूछताछ करते रहे। लोगों में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि अब आखिर क्या होगा। क्या उन्हें जमीन खाली करनी होगी या फिर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी। मामले को लेकर प्रभावित लोग अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। वृंदावन कॉलोनी में शनिवार को प्रभावितों की बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि रविवार शाम 5 बजे पंजाब भवन में सभी प्रभावित एकजुट होंगे और आपस में चर्चा कर सुप्रीम कोर्ट जाने के संबंध में निर्णय लेंगे।

छत्तीसगढ़ की डिजिटल साक्षरता नीति का पालन करेगा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान, पढ़े क्या है खास

बस्तर राजपरिवार से भी कॉलोनी के लोग कर सकते हैं बातचीत
शहर के वृंदावन कॉलोनी के रहवासियों की शनिवार को हुई पहली बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि मामले में बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव से भी एक बार चर्चा की जाएगी। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने कहा कि बस्तर महाराजा से सुप्रीम कोर्ट में मामला दाखिल होने के बाद बातचीत की जाएगी। संभव है कि वही कॉलोनी के लोगों की परेशानी समझें और उसका हल निकालें।
मामले का सुप्रीम कोर्ट जाना तय
शहर के कानून के जानकारों का कहना है कि मामले में निचली अदालत ने रानी वेदवती के पक्ष और कमलचंद भंजदेव के विपक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो निचली अदालत का फैसला बदल गया। अब कमलचंद भंजदेव को ही कोर्ट ने जमीन का असली हकदार माना है। इस शहर में चर्चा होती रही कि रानी वेदवती वाला पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएगा।

ख़ुशख़बरी: बिजली कंपनी डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में 10 सवाल गलत, मिलेगा बोनस अंक

बड़ा फैसला है
हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर पडऩे वाले प्रभाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कॉलोनी के प्रभावितों के व्हाट्सएप ग्रुप में कई लोगों ने दावा किया कि किसी भी राजपरिवार की संपत्ति को लेकर पहले कभी किसी विवाद में ऐसा फैसला नहीं आया होगा। पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े क्षेत्र में जमीन की बिक्री को रद्द कर दिया गया है। 38 एकड़ क्षेत्र को खाली कराने का आदेश दिया गया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है। इस फैसले से हजारों लोग और सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर राजा के खिलाफ जनता कर रही सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, ये है बड़ा विवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.